नई दिल्ली: कोरोनाकाल में मोती नगर के पार्षद लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. पार्षद यहां मरीजों के घरों तक खाना, दवाइयां और तमाम जरूरी चीजों की आपूर्ति भी कर रहे हैं. इस बीच पार्षद ने दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर निशाना भी साधा.
वार्ड नंबर 100 से स्थानीय पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ने कहा कि संक्रमित मरीजों की सहायता के सेल्फ आइसोलेशन सेंटर भी तैयार हो गया है और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. जहां तक दवाइयों और अन्य जरूरी चीजों की कालाबाजारी की बात है तो उस पर भी नजर है.
पढ़ें-अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लगी वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
विपिन मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के जो हालात हैं. उसके पीछे कहीं न कहीं दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि दिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही तरह से नहीं मिल पा रही है.