नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी लगातार 22 दिन से बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जस के तस बैठे हुए हैं. इसी बीच मोती नगर के पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार बेकार राजनीति करके निगम को आर्थिक रूप से पंगु बनाने में लगी है.
निगम का फंड जबरन रोका जा रहा
जिस तरह आज राजधानी दिल्ली में व्यवस्था गड़बड़ाई है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. दिल्ली की जनता देख रही है कि किस तरह से निगम को दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल के इशारों पर परेशान कर रही है. निगम का फंड जबरन रोका जा रहा है. निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है कि कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए, लेकिन दिल्ली जाकर के द्वारा जबरन निगम का फंड रोका जा रहा है.
बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो मोती नगर के स्थानीय पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आज राजधानी दिल्ली में जो लगातार व्यवस्था बिगड़ रही है. उसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: कोरोना संक्रमितों के वोट डालने के अलग इंतजाम, होंगी खास तैयारियां
आज दिल्ली सरकार के द्वारा निगम का फंड रोककर राजनीति की जा रही है, जो दिल्ली की जनता देख रही है और आने वाले निगम चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को इसका जवाब देगी.