नई दिल्ली: ईद के त्योहार को दस्तक देने में भले ही एक-दो दिन का समय बाकी हो, लेकिन ईद को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है. उसके बावजूद भी ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें- बढ़ता कोरोना, घटता टेस्ट: एक महीने में 1 लाख से 60-70 हजार पर पहुंचा आंकड़ा
निगम पार्षद ने बांटे मास्क, साबुन, सैनिटाइजर
नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 83 सिविल लाइन के निगम पार्षद अवतार सिंह ने आज ईद के मुबारक मौके से पहले बगीची भार्गव के क्षेत्र में जाकर बच्चों में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, बिस्किट और फल बांटे. अवतार सिंह ने बताया कि ईद का त्योहार एक बहुत पाक त्योहार है और भारत जैसे देश में मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदू है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा. कार्यक्रम के दौरान अवतार सिंह बगीची भार्गव के स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए ईद के मुबारक त्योहार को घर पर सुरक्षित रह कर बनाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- 'दवा लेने गया तो पुलिस ने पीटा, जबकि शराब की दुकानों पर लगी है भीड़' रोते हुए बोला रिक्शेवाला
कल ही हुई थी पार्षद की बड़ी बहन की मौत
पार्षद अवतार सिंह की बड़ी बहन का कल देर शाम निधन हो गया था, जिसके बावजूद भी अवतार सिंह लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. अवतार सिंह ने खुद को हुई निजी क्षति के बावजूद जनता की सेवा करना नहीं छोड़ा और लगातार जनता तक सभी प्रकार की सुविधाएं इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी टीम के माध्यम से पहुंचाते रहे.