नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी आज लगातार छठे दिन भी बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे, लेकिन प्रशासन और सरकारों की तरफ से निगम कर्मचारियों का किसी प्रकार से कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके चलते उन्होंने अब पैदल मार्च करने का फैसला लिया है.
15 जनवरी को पैदल मार्च
निगम कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल का प्रशासन के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई असर ना होता देख अब निगम कर्मचारी 15 जनवरी को सिविक सेंटर से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च करेंगे.