ETV Bharat / state

खानपुर के सरकारी स्कूल में सड़ रहा अनाज, पार्षद ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप - खानपुर के सरकारी स्कूल में अनाज हो रहा है खराब

खानपुर के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां गरीब जनता की राशन की बोरियों का जमावड़ा लगा है. आलम यह है कि अब चूहे इस राशन पर कलाबाजियां करते नजर आ रहे हैं.

स्कूल में सड़ रहा है सरकारी अनाज
स्कूल में सड़ रहा है सरकारी अनाज
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहे दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरित किया गया था. दिल्ली के कई सरकारी और निगम के स्कूलों में इसका भंडारण किया गया था, जहां से वितरित किया जा रहा था. वहीं खानपुर के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां गरीब जनता की राशन की बोरियों का जमावड़ा लगा है. आलम यह है कि अब चूहे इस राशन पर कलाबाजियां करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

सरकारी स्कूल में सड़ रहा है अनाज, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
प्रशासन ने जानकारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई
बता दें कि खानपुर स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में वितरण के लिए आई राशन की बोरियों का अभी भी ढेर लगा है, जिसमें रखा राशन भी खराब हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल पुप ईरन टिग्गा से ईटीवी भारत ने सवाल किया तो उन्होंने इस नुकसान का ठीकरा दिल्ली सरकार और फ़ूड सप्लाई विभाग पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में यह राशन आम जनता में बांटने के लिए आया था और सरकारी आदेशानुसार 7 जुलाई तक राशन वितरित किया गया. उसके बाद फूड सप्लाई विभाग को लिखित में यह जानकारी दे दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

प्रशासनिक लापरवाही से सड़ रहा है अनाज
वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल की प्रिंसिपल पुप ईरन टिग्गा ने कहा कि अतिरिक्त पड़े राशन की पूरी जानकारी संबंधित विभाग को स्कूल प्रशासन द्वारा कई बार मौखिक और लिखित रूप में दी गई. इसके बावजूद उन्होंने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया. नतीजा यह हुआ कि स्कूल में अनाज का भंडारण होने से वहां चूहों ने आतंक मचा दिया है. बच्चों की किताबें, रजिस्टर तक काट डाले हैं और अब कमरे की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

राशन वितरण की प्रक्रिया जटिल बनाई गई
वहीं इस पूरे मामले को लेकर खानपुर से निगम पार्षद सुरेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के लिए भरपूर राशन दिया था, लेकिन उसके वितरण की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गयी कि कई लोग राशन ले ही नहीं पाए. उन्होंने कहा कि गरीब-झुग्गियों में रह रहे लोगों से कूपन डाउनलोड करने की अनिवार्यता रख दी गई. उसके बाद भी केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले कूपन ही स्वीकार किये जा रहे थे. ऐसे में बहुत से लोग राशन से वंचित रह गए. नतीजतन अनाज बोरियों में पड़ा सड़ रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि अब जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं और स्कूल में रखे इस राशन पर चूहे कलाबाजियां कर रहे हैं और स्कूल संपत्ति का भी नुकसान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नारी तू नारायणी: ये शानदार ऐप करेंगे आपकी हिफाजत, जानिए कैसे किए जाते हैं इस्तेमाल

ये भी पढ़ें- भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा : राहुल गांधी


दूषित अनाज को बांटने के लिए दिया जा रहा है कूपन
वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को महज वाहवाही लूटनी है और यही कारण है कि कई महीनों से सड़ रहे राशन को लेने का कूपन अभी भी लोगों को जारी किया जा रहा है, जबकि राशन देने के लिए कोई मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि यह राशन इतना दूषित हो चुका है कि उसे खाने से बीमारी होने की संभावना बहुत अधिक है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह सारा राशन तत्काल प्रभाव से स्कूल से हटाया जाए.

बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के किराड़ी और सुल्तानपुर माजरा सर्किल की ओर से इलाके के संबंधित प्रिंसिपल को पत्र लिखकर खाली बोरियों का ब्योरा मांगा गया था जिस पर शिक्षकों ने विरोध जताया था.

नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहे दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा राशन वितरित किया गया था. दिल्ली के कई सरकारी और निगम के स्कूलों में इसका भंडारण किया गया था, जहां से वितरित किया जा रहा था. वहीं खानपुर के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां गरीब जनता की राशन की बोरियों का जमावड़ा लगा है. आलम यह है कि अब चूहे इस राशन पर कलाबाजियां करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

सरकारी स्कूल में सड़ रहा है अनाज, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
प्रशासन ने जानकारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई
बता दें कि खानपुर स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में वितरण के लिए आई राशन की बोरियों का अभी भी ढेर लगा है, जिसमें रखा राशन भी खराब हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल पुप ईरन टिग्गा से ईटीवी भारत ने सवाल किया तो उन्होंने इस नुकसान का ठीकरा दिल्ली सरकार और फ़ूड सप्लाई विभाग पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में यह राशन आम जनता में बांटने के लिए आया था और सरकारी आदेशानुसार 7 जुलाई तक राशन वितरित किया गया. उसके बाद फूड सप्लाई विभाग को लिखित में यह जानकारी दे दी गई लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

प्रशासनिक लापरवाही से सड़ रहा है अनाज
वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल की प्रिंसिपल पुप ईरन टिग्गा ने कहा कि अतिरिक्त पड़े राशन की पूरी जानकारी संबंधित विभाग को स्कूल प्रशासन द्वारा कई बार मौखिक और लिखित रूप में दी गई. इसके बावजूद उन्होंने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया. नतीजा यह हुआ कि स्कूल में अनाज का भंडारण होने से वहां चूहों ने आतंक मचा दिया है. बच्चों की किताबें, रजिस्टर तक काट डाले हैं और अब कमरे की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

राशन वितरण की प्रक्रिया जटिल बनाई गई
वहीं इस पूरे मामले को लेकर खानपुर से निगम पार्षद सुरेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता के लिए भरपूर राशन दिया था, लेकिन उसके वितरण की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गयी कि कई लोग राशन ले ही नहीं पाए. उन्होंने कहा कि गरीब-झुग्गियों में रह रहे लोगों से कूपन डाउनलोड करने की अनिवार्यता रख दी गई. उसके बाद भी केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले कूपन ही स्वीकार किये जा रहे थे. ऐसे में बहुत से लोग राशन से वंचित रह गए. नतीजतन अनाज बोरियों में पड़ा सड़ रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि अब जल्द ही स्कूल खुलने वाले हैं और स्कूल में रखे इस राशन पर चूहे कलाबाजियां कर रहे हैं और स्कूल संपत्ति का भी नुकसान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नारी तू नारायणी: ये शानदार ऐप करेंगे आपकी हिफाजत, जानिए कैसे किए जाते हैं इस्तेमाल

ये भी पढ़ें- भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा : राहुल गांधी


दूषित अनाज को बांटने के लिए दिया जा रहा है कूपन
वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को महज वाहवाही लूटनी है और यही कारण है कि कई महीनों से सड़ रहे राशन को लेने का कूपन अभी भी लोगों को जारी किया जा रहा है, जबकि राशन देने के लिए कोई मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि यह राशन इतना दूषित हो चुका है कि उसे खाने से बीमारी होने की संभावना बहुत अधिक है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि यह सारा राशन तत्काल प्रभाव से स्कूल से हटाया जाए.

बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के किराड़ी और सुल्तानपुर माजरा सर्किल की ओर से इलाके के संबंधित प्रिंसिपल को पत्र लिखकर खाली बोरियों का ब्योरा मांगा गया था जिस पर शिक्षकों ने विरोध जताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.