नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का समर्थन व्यापक स्तर पर दखने को मिला. इस दौरान दिल्ली स्थित जामा मस्जिद मीना बाजार के दुकानदारों ने भी इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया. मीना बाजार भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद रहे.
यहां मोटर मार्केट, फैंसी लाइट्स मार्केट, कपड़ा मार्केटं हैं, जो पूरी तरह से बंद रही. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग अपने घरों में ही रहे. आम दिनों में ये मार्केट भीड़ भाड़ से भरी रहती है.
बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यहां बड़ी तादाद में लोग रेहड़ियों लगाकर कारोबार करते हैं, लेकिन सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई और अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.