नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट जोन 1 में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को रखा गया है. अस्पताल के अंदर 40 से 45 मरीजों की संख्या है, जिसमें कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में स्क्रीनिंग करने के बाद इन सभी मरीजों को यहां पर रखा जा रहा है. आरएमएल अस्पताल में स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था नहीं है.
अस्पताल में बनाया गया अलग से वार्ड
कोरोना को लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इलाज के लिए दिल्ली मे सफदरगंज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी जोन 1 में अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां इससे संबंधित मरीजों का इलाज चल रहा है.
स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं होने से परेशान मरीज
वहीं सबसे बड़ी दिक्कत यहां स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. स्क्रीनिंग कि व्यवस्था सिर्फ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ही है और वहां से जिन मरीजों कि स्क्रीनिंग के बाद कुछ लक्षण दिखाई देते हैं उन्हें सफदरगंज में भेजा जा रहा है. जिनका आगे का इलाज यहां किया जा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत सफदरगंज मे स्क्रीनिंग कि व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पर रहा है.