नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. रविवार देर शाम उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गोपाल राय की तबीयत अभी स्थिर है और अब डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में होम आइसोलेशन में ही उनका कोरोना का इलाज चलेगा.
'26 नवम्बर को हुए थे संक्रमित'
आपको बता दें कि गोपाल राय 26 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शुरुआती लक्षणों के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें.
'तबियत में सुधार होने पर छुट्टी'
संक्रमित होने के बाद तबियत बिगड़ता देख, उन्हें 26 नवम्बर की शाम में ही साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते चार दिनों के इलाज के बाद तबियत में सुधार होने पर अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन अभी उन्हें होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराना होगा.
'कोरोना संक्रमित तीसरे मंत्री'
आपको बता दें कि गोपाल राय दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उनसे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि इन दोनों मंत्रियों का भी मैक्स साकेत में ही इलाज हुआ था और इन दोनों को ही प्लाज्मा थेरेपी दी गई है.