नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्या में जिस तरह इजाफा हो रहा है, उसे देखकर मंगलवार शाम को दिल्ली सरकार ने संक्रमित इलाकों में इजाफा करते हुए उसे संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सील करने के आदेश दिए हैं.
हॉटस्पॉट की संख्या हुई 52
कोरोना संक्रमित इलाकों में सोमवार तक कुल 48 इलाके शामिल थे, इनकी संख्या मंगलवार को 52 हो गयी है. मंगलवार को जो चार इलाके शामिल हुए हैं, इनमें ये इलाके शामिल हैं.
1. खिड़की एक्सटेंशन जे-ब्लॉक
2. चिराग दिल्ली में पंडित और जैन मोहल्ला
3. बाड़ा हिन्दू राव और नवाब गंज
4. जनकपुरी सी-2 ब्लॉक
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली के 52 इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया हैं. दो दिन पहले 33 इलाके को सील किया गया था, अब संक्रमण से बचाव के लिए 15 और इलाके को सील कर वहां ऑपरेशन शिल्ड चलाया जाएगा.