नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 47 हज़ार को पार कर चुका है. मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1257 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,391 हो गई है वहीं कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.46 फीसदी पर पहुंच गई है.
24 घंटे में ठीक हुए 727
आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली में संक्रमण की दर 5.73 फीसदी थी, जिसमें आज बढ़ोतरी हुई है. इधर, रिकवरी रेट बीते दिन के मुकाबले घट गई है. बीते दिन कोरोना को मात देने वालों की दर 90 फीसदी को पार कर गई थी, लेकिन अब यह घटकर 89.82 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घंटे में 727 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1,32,384 हो गया है.
मृत्यु दर 2.8 फीसदी
आज मौत के मामलों बीते दिन के मुकाबले काफी कम हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के कारण 8 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह संख्या 20 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4139 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर 2.8 फीसदी हो गई है. कम मौतों को लेकर मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि हमारी कोशिश है कि एक भी मौत नहीं हो.
सक्रिय मरीज 10,868
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें, तो यह अभी 10,868 है. यह कुल संख्या का 7.37 फीसदी है. इनमें से 5523 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19,440 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5356 आरटीपीसीआर टेस्ट और 14,084 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 12,22,845 हो गया है.