नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर से ओखला क्राउन प्लाजा, तुगलकाबाद को महरौली बदरपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर जल्द ही नॉनस्टॉप फ्लाईओवर बनने का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके बाद लोगों को ट्रैफिक की परेशानी से राहत मिलेगी. कालकाजी मंदिर, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, चितरंजन पार्क से बदरपुर की ओर जाने वाले लोगों को मां आनंदमई मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है. जहां लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ता है.
सड़क पर सुबह-शाम लगता जाम
इस समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने उन लोगों से बात की जो रोजाना इस सड़क का इस्तेमाल अपने ऑफिस या घर जाने के लिए करते हैं. ओखला में नौकरी करने वाले महेश कुमार ने कहा कि वह रोजाना इसी लाल चौक से बस पकड़ते हैं, लेकिन जाम और भारी भीड़ के चलते घंटों इंतजार करना पड़ता है. सुबह और शाम इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है.
सड़क किनारे खड़े रहते कई वाहन
वहीं अपने ऑफिस के लिए रोजाना बस का इंतजार करने वाली कोमल ने बताया कि हम ऑफिस से 6 बजे शाम को निकलते हैं और रात में 9 बजे तक अपने घर पहुंचते हैं. क्योंकि बस स्टॉप पर घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ता है. सड़क पर इतनी भीड़ हो जाती है कि कोई बस नहीं रुकती. सड़क पर कई वाहन पार्किंग में खड़े हुए हैं, जिसके कारण सड़क चौड़ी भी कम हो गई है. वहीं दुकानें काफी ज्यादा हैं, जिसके चलते अतिक्रमण भी है.
5.5 किमी लंबी सड़क पर बनेगा फ्लाईओवर
पूजा ने कहा कि सड़क चौड़ी कम होने के साथ-साथ सड़क पार करने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है, लेकिन अगर सड़क पर फुटओवर ब्रिज बना दिया जाता है तो हमें काफी सहूलियत मिलेगी.
बता दें कालकाजी मंदिर के फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड है, तो दूसरी तरफ मेहरौली बदरपुर रोड. यह सड़क करीब 5.5 किलोमीटर लंबी है, जहां पर लोग सालों से जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इस सड़क को सिग्नल फ्री करने के लिए एक लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसी के साथ फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे, जिससे की लोगों को सड़क पार करने में भी आसानी होगी.