ETV Bharat / state

COVID 19 से हुई सिपाही की मौत, परिवार को एक करोड़ देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा की कोरोना से मौत के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की बात कही है.

constable amit rana died due to covid 19, delhi government compensate 1cr to his  family
सिपाही अमित राणा
author img

By

Published : May 7, 2020, 2:27 PM IST

नई दिल्लीः कॉन्स्टेबल अमित राणा की COVID 19 से हुई मौत पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की बात कही है. 31 साल के सिपाही अमित कुमार दिल्ली पुलिस को 2010 बैच में भर्ती थे. परिवार में पत्नी और 3 साल का बेटा है.

सिपाही की कोरोना से मौत के बाद सीएम और उपराज्यापाल ने जताया दुख

सोनीपत के रहने वाले अमित इन दिनों उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर थाने में तैनात थे. सोमवार को अमित की तबीयत अचानक बिगड़ी और बिगड़ती चली गई. अमित को साथी पुलिसकर्मी अस्पतालों में लेकर घूमते रहे. उनकी मौत के बाद जब कोरोना टेस्ट के नतीजे आए तो पता चला कि COVID 19 पॉजिटिव होने से उनकी मौत हुई है.

constable amit rana died due to covid 19, delhi government compensate 1cr to his  family
सीएम ट्वीट

इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी रोहित मित्तल ने भी किया. अमित की बॉडी को पोस्टमार्टम कराया गया तथा उनके साथ वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है. अमित भरत नगर थाने में तैनात थे. दिल्ली पुलिस में COVID 19 से यह पहली मौत है और इस पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने संवेदना जताई है.

constable amit rana died due to covid 19, delhi government compensate 1cr to his  family
उपराज्यपाल ट्वीट

अमित की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना जैसी महामारी के समय दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्ली वासियों की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

नई दिल्लीः कॉन्स्टेबल अमित राणा की COVID 19 से हुई मौत पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की बात कही है. 31 साल के सिपाही अमित कुमार दिल्ली पुलिस को 2010 बैच में भर्ती थे. परिवार में पत्नी और 3 साल का बेटा है.

सिपाही की कोरोना से मौत के बाद सीएम और उपराज्यापाल ने जताया दुख

सोनीपत के रहने वाले अमित इन दिनों उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर थाने में तैनात थे. सोमवार को अमित की तबीयत अचानक बिगड़ी और बिगड़ती चली गई. अमित को साथी पुलिसकर्मी अस्पतालों में लेकर घूमते रहे. उनकी मौत के बाद जब कोरोना टेस्ट के नतीजे आए तो पता चला कि COVID 19 पॉजिटिव होने से उनकी मौत हुई है.

constable amit rana died due to covid 19, delhi government compensate 1cr to his  family
सीएम ट्वीट

इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी रोहित मित्तल ने भी किया. अमित की बॉडी को पोस्टमार्टम कराया गया तथा उनके साथ वाले सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है. अमित भरत नगर थाने में तैनात थे. दिल्ली पुलिस में COVID 19 से यह पहली मौत है और इस पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने संवेदना जताई है.

constable amit rana died due to covid 19, delhi government compensate 1cr to his  family
उपराज्यपाल ट्वीट

अमित की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना जैसी महामारी के समय दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्ली वासियों की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.