नई दिल्लीः पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देशभर में 21 दिनों तक का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है और आज खत्म हो सकता है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते गरीबों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. हालांकि केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार राशन पहुंचाने की बात कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी साउथ दिल्ली के महरौली पहुंचे और करीब 200 लोगों में राशन बांटा.
बता दें कि राशन बांटते वक्त जिला अध्यक्ष, पूर्व निगम पार्षद के साथ पूर्व महापौर भी मौजूद रहे. मीडिया ने बातचीत करते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की 150 रसोई चल रही और हर रोज 50 हजार से ज्यादा लोग खाना खा रहे हैं.