ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए: कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष समेत दो पार्षद शुक्रवार को आप में शामिल हो गए थे, जिसके बाद वह फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से माफी मांगी. इसी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अनिल कुमार ने जमकर निशाना साधा.

अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए: कांग्रेस
d
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:12 PM IST

अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए: कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बड़ा आरोप लगाया है. अनिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक है भाजपा और दूसरी आम आदमी पार्टी.

भाजपा ने जिस तरह से 2014 से जो राजनीति शुरू की, जिसमें लोकतंत्र की हत्या करना, लोकतंत्र का अपमान करना, सरकारों को गिराना शामिल है. यह केवल अब भाजपा का चरित्र नहीं है. बल्कि आम आदमी पार्टी भी इसी नक्शे कदम पर चल रही है.

एमसीडी में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत कर आए. इन पार्षदों को प्रलोभन देने की केजरीवाल नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं. उसका एक उदहारण है कि एक साथी को विकास के नाम पर गुमराह करने की कोशिश की गई. यहां बतातें चले कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आप के विधायक और एमसीडी चुनाव में आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ दो पार्षद आप में शामिल हुए थे.

हालांकि, जब वह अपनी विधानसभा मुस्तफाबाद गए तो इनका जमकर विरोध हुआ. लोग सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में अली मेंहदी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि उनसे भूल हो गई. वह माफी मांगते हैं और वह कांग्रेस के ही लीडर रहेंगे.

कांग्रेस ने बुलाए सभी 9 पार्षद

कांग्रेस ने दिल्ली में चुनकर आए सभी 9 पार्षदों को मीडिया के सामने बुलाया. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह सभी जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे. इनमें दो पार्षद जो शुक्रवार को आप के हो गए उन्हें दोबारा शनिवार को कांग्रेस में शामिल कराया गया. अनिल ने कहा कि कांग्रेस पर दलित समाज ने भरोसा दिखाया है. 16 फीसदी दलित समाज ने भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें: निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा

अली मेंहदी बोले, इमोशन में बह गया

अली मेंहदी कल तक आप के थे, आज फिर से कांग्रेस में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो पहले कांग्रेस में थे अब आप में हैं. उन्होंने मुझे कहा कि मुस्तफाबाद में डबल विकास करा देंगे. पार्षदों को डबल फंड मिलेगा. इन सब बातों को लेकर में भावुक हो गया, जिसके बाद मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं और आखिरी सांस तक रहूंगा. उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी की अगुवाई में मैंने सबसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोला. मुझसे गलती हुई, मुस्तफाबाद की जनता मुझे माफ करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए: कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बड़ा आरोप लगाया है. अनिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भाजपा की तरह गंदी राजनीति पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक है भाजपा और दूसरी आम आदमी पार्टी.

भाजपा ने जिस तरह से 2014 से जो राजनीति शुरू की, जिसमें लोकतंत्र की हत्या करना, लोकतंत्र का अपमान करना, सरकारों को गिराना शामिल है. यह केवल अब भाजपा का चरित्र नहीं है. बल्कि आम आदमी पार्टी भी इसी नक्शे कदम पर चल रही है.

एमसीडी में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत कर आए. इन पार्षदों को प्रलोभन देने की केजरीवाल नाकामयाब कोशिश कर रहे हैं. उसका एक उदहारण है कि एक साथी को विकास के नाम पर गुमराह करने की कोशिश की गई. यहां बतातें चले कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आप के विधायक और एमसीडी चुनाव में आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ दो पार्षद आप में शामिल हुए थे.

हालांकि, जब वह अपनी विधानसभा मुस्तफाबाद गए तो इनका जमकर विरोध हुआ. लोग सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में अली मेंहदी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि उनसे भूल हो गई. वह माफी मांगते हैं और वह कांग्रेस के ही लीडर रहेंगे.

कांग्रेस ने बुलाए सभी 9 पार्षद

कांग्रेस ने दिल्ली में चुनकर आए सभी 9 पार्षदों को मीडिया के सामने बुलाया. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह सभी जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे. इनमें दो पार्षद जो शुक्रवार को आप के हो गए उन्हें दोबारा शनिवार को कांग्रेस में शामिल कराया गया. अनिल ने कहा कि कांग्रेस पर दलित समाज ने भरोसा दिखाया है. 16 फीसदी दलित समाज ने भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें: निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा

अली मेंहदी बोले, इमोशन में बह गया

अली मेंहदी कल तक आप के थे, आज फिर से कांग्रेस में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो पहले कांग्रेस में थे अब आप में हैं. उन्होंने मुझे कहा कि मुस्तफाबाद में डबल विकास करा देंगे. पार्षदों को डबल फंड मिलेगा. इन सब बातों को लेकर में भावुक हो गया, जिसके बाद मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं और आखिरी सांस तक रहूंगा. उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी की अगुवाई में मैंने सबसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोला. मुझसे गलती हुई, मुस्तफाबाद की जनता मुझे माफ करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.