नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-3 के अंतर्गत हुए महिला से गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर की कांग्रेस इकाई के पदाधिकारी नोएडा सेक्टर-30 जिला अस्पताल में रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे.
रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया है. उन्होंने कहा यहां कार्यकर्ता परिजनों से मिलने और उनका हाल जानने आए हैं लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि पीड़िता को जिला प्रशासन की तरफ से अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए और साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
'सड़क से संसद तक करेंगे प्रदर्शन'
कांग्रेस महिला कार्यकर्ता पुष्पा कांडपाल ने बताया कि वो जिला अस्पताल रेप पीड़िता उनके परिवार से मिलने पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महिला को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेंगे.
बता दें गैंगरेप मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बाकी 2 आरोपियों के लिए 3 टीमें गठित की हैं, जो लगातार दबिश मार रही हो जल्दी उनके गिरफ्तारी की जाएगी.