ETV Bharat / state

अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सबसे पहले आगे आएगी: कुमारी शैलजा - Former Union Minister Kumari Selja

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ की इंचार्ज पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतप पहुंचीं. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने उनसे बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 8:19 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ की इंचार्ज पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा वहां पहुंची. वहां उन्होंने पहलवानों से काफी देर तक बात की. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने उनसे बातचीत की. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के लिए बड़े ही शर्म की बात है कि पिछले 12 दिनों से हमारे देश की बेटियां धरने पर बैठी हुई हैं लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जो कि भाजपा का एक कद्दावर नेता भी है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर तो हुई है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही भाजपा के नेताओं के मुंह से अभी तक इन बेटियों के लिए एक शब्द निकला है. कांग्रेस की सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ इंचार्ज कुमारी शैलजा ने कहा कि आज यहां पर पहलवानों के प्रदर्शन का आज 13वां दिन है लेकिन इनकी कोई इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

पहले इस देश में किसानों ने आंदोलन किया और अब पहलवान आंदोलन करने पर मजबूर हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा नेता इनसे मिलने तक नहीं आया. इन बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. देश के लिए मेडल जीत कर लाई हैं. कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ आरोप लगाते हैं लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है. किसी के खिलाफ अन्याय होगा तो कांग्रेस पार्टी सबसे पहले आगे आएगी. हम चाहते हैं कि भाजपा के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हों. लेकिन वे शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे आरोपी को बचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ की इंचार्ज पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा वहां पहुंची. वहां उन्होंने पहलवानों से काफी देर तक बात की. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने उनसे बातचीत की. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के लिए बड़े ही शर्म की बात है कि पिछले 12 दिनों से हमारे देश की बेटियां धरने पर बैठी हुई हैं लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जो कि भाजपा का एक कद्दावर नेता भी है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर तो हुई है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही भाजपा के नेताओं के मुंह से अभी तक इन बेटियों के लिए एक शब्द निकला है. कांग्रेस की सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ इंचार्ज कुमारी शैलजा ने कहा कि आज यहां पर पहलवानों के प्रदर्शन का आज 13वां दिन है लेकिन इनकी कोई इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

पहले इस देश में किसानों ने आंदोलन किया और अब पहलवान आंदोलन करने पर मजबूर हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा नेता इनसे मिलने तक नहीं आया. इन बेटियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. देश के लिए मेडल जीत कर लाई हैं. कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ आरोप लगाते हैं लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है. किसी के खिलाफ अन्याय होगा तो कांग्रेस पार्टी सबसे पहले आगे आएगी. हम चाहते हैं कि भाजपा के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हों. लेकिन वे शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे आरोपी को बचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.