ETV Bharat / state

जंतर मंतर पर कांग्रेस महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को कांग्रेस की महिला नेताओं ने राहुल गांधी का एक बड़ा पोस्टर भी लगाया है और जिस पर जनतंत्र बचाओ महारैली लिखा है. साथ ही कांग्रेस की महिला नेताओं के हाथ में पोस्टर बैनर भी है. इस पोस्टर बैनर के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आई कांग्रेस की महिला नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है.

जंतर मंतर पर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन
जंतर मंतर पर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:58 PM IST

जंतर मंतर पर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस की महिला मोर्चा की नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंची हैं. कांग्रेस की महिला मोर्चा की तरफ से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें कांग्रेस की तरफ से अडानी और मोदी को लेकर निशाना साधा जा रहा है. महिला नेताओं का कहना है कि वे मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए जंतर मंतर पर आई हैं.

दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को कांग्रेस की महिला नेताओं ने राहुल गांधी का एक बड़ा पोस्टर भी लगाया है और जिस पर जनतंत्र बचाओ महारैली लिखा है. साथ ही कांग्रेस की महिला नेताओं के हाथ में पोस्टर बैनर भी है. इस पोस्टर बैनर के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आई कांग्रेस की महिला नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है. एक चुने हुए सांसद की सदस्यता खत्म कर दी जबकि आए दिन नेता जिस तरह बयानबाजी करते हैं उसी अंदाज में राहुल गांधी का बयान था. लेकिन केंद्र की सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. राहुल गांधी जब भी लोगों के हित के लिए आवाज उठाते हैं तो केंद्र सरकार डर जाती है. इसी डर से राहुल गांधी की सदस्यता गई है.

ये भी पढ़ें: Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार

जंतर मंतर पर देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंची महिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. जो उसके खिलाफ बोलता है उसे जेल में डाल दिया जाता है या फिर उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. हमारे नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जब आवाज बुलंद की तो भाजपा के लोग डर गए. अडानी को लेकर बीजेपी के लोग कुछ जवाब नहीं देते हैं. सारे देश को अडानी के हाथों बेचा जा रहा है. मोदी सरकार के शासन में लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है. इस बार महिला कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. अब पीछे नहीं हटेंगे और राहुल गांधी के लिए आवाज उठाएंगे. हम पीएम मोदी के खिलाफ बोलेंगे और सड़कों पर भी धरना देंगे.

ये भी पढ़ें: Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी

जंतर मंतर पर कांग्रेस की महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस की महिला मोर्चा की नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंची हैं. कांग्रेस की महिला मोर्चा की तरफ से दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें कांग्रेस की तरफ से अडानी और मोदी को लेकर निशाना साधा जा रहा है. महिला नेताओं का कहना है कि वे मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए जंतर मंतर पर आई हैं.

दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को कांग्रेस की महिला नेताओं ने राहुल गांधी का एक बड़ा पोस्टर भी लगाया है और जिस पर जनतंत्र बचाओ महारैली लिखा है. साथ ही कांग्रेस की महिला नेताओं के हाथ में पोस्टर बैनर भी है. इस पोस्टर बैनर के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आई कांग्रेस की महिला नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है. एक चुने हुए सांसद की सदस्यता खत्म कर दी जबकि आए दिन नेता जिस तरह बयानबाजी करते हैं उसी अंदाज में राहुल गांधी का बयान था. लेकिन केंद्र की सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. राहुल गांधी जब भी लोगों के हित के लिए आवाज उठाते हैं तो केंद्र सरकार डर जाती है. इसी डर से राहुल गांधी की सदस्यता गई है.

ये भी पढ़ें: Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार

जंतर मंतर पर देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंची महिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही शासन चला रही है. जो उसके खिलाफ बोलता है उसे जेल में डाल दिया जाता है या फिर उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. हमारे नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जब आवाज बुलंद की तो भाजपा के लोग डर गए. अडानी को लेकर बीजेपी के लोग कुछ जवाब नहीं देते हैं. सारे देश को अडानी के हाथों बेचा जा रहा है. मोदी सरकार के शासन में लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है. इस बार महिला कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. अब पीछे नहीं हटेंगे और राहुल गांधी के लिए आवाज उठाएंगे. हम पीएम मोदी के खिलाफ बोलेंगे और सड़कों पर भी धरना देंगे.

ये भी पढ़ें: Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.