ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने रवाना किया डिजिटल रथ

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:25 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से आज दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार हेतु डिजिटल रथ को रवाना (Congress sent digital chariot for MCD elections) किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Congress State President Chaudhary Anil Kumar) ने डिजिटल वैन को लॉन्च करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों में 'दिल जीता है, दिल्ली भी जीतेंगे' के नारे के साथ दिल्लीवासियों के समक्ष जाएगी.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/18-November-2022/del-sed-01-vis-dl10010_18112022185542_1811f_1668777942_759.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/18-November-2022/del-sed-01-vis-dl10010_18112022185542_1811f_1668777942_759.jpg

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार हेतु डिजिटल रथ को रवाना (Congress sent digital chariot for MCD elections) किया गया. इस रथ रवाना कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Congress State President Chaudhary Anil Kumar) ने किया और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने झंडा दिखाकर रवाना किया. डिजटल वैन को रवाना करते समय निगम चुनाव के लिए बनी कमेटी के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, हारुन युसूफ, अनिल भारद्वाज, हरि शंकर गुप्ता और दुर्गेश कुमार के अलावा अन्य नेताओं में पूर्व विधायक विजय सिंह लोचव, सुमेश शौकीन, एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, अनुज आत्रेय और विक्रम लोहिया भी मौजूद रहे.

इस मौके पर चौधरी अनिल कुमार ने डिजिटल वैन को लॉन्च करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों में 'दिल जीता है, दिल्ली भी जीतेंगे' के नारे के साथ दिल्लीवासियों के समक्ष जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में कूड़ा और आम आदमी पार्टी ने शराब दी है. पूरी दिल्ली को भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 वर्षों में बर्बाद-बदहाल कर दिया है. ‘‘वक्त है परिवर्तन का, कांग्रेस के समर्थन का’’ के नारे के साथ चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज दिल्ली परिवर्तन की मांग कर रही है और कांगेस के 15 वर्षों के शासन को याद कर रही है. दिल्ली की जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है.

निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने रवाना किया डिजिटल रथ
निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने रवाना किया डिजिटल रथ

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सभी डिजिटल वैन सभी जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए घुमाई जाएगी. डिजिटल वैन के दोनों तरफ डिजिटल स्क्रीन लगी हुई है, जिसमे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंशों के अलावा कांग्रेस की उपलब्धियों और भाजपा और आम आदमी पार्टी की नाकामियों को प्रदर्शित किया गया है. डिजिटल वैन 70 विधानसभाओं के सभी 250 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करके प्रत्येक दिल्लीवासी के हर दरवाजे तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे और भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और नाकामियों को उजागर करेंगे.

ये भी पढ़ेंः निगम में केजरीवाल इंजन लाओ, सब कुछ ठीक चलेगा : दुर्गेश पाठक

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि 15 वर्षों में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली का चहुमुंखी विकास किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों को जीतने पर हम दिल्ली को बनाएंगे 'मेरी चमकती दिल्ली, मेरी कांग्रेस वाली दिल्ली'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवर्तन रथ परिवर्तन का संकल्प लेकर पूरी दिल्ली में बदलाव लाएगा.

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार हेतु डिजिटल रथ को रवाना (Congress sent digital chariot for MCD elections) किया गया. इस रथ रवाना कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Congress State President Chaudhary Anil Kumar) ने किया और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने झंडा दिखाकर रवाना किया. डिजटल वैन को रवाना करते समय निगम चुनाव के लिए बनी कमेटी के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, हारुन युसूफ, अनिल भारद्वाज, हरि शंकर गुप्ता और दुर्गेश कुमार के अलावा अन्य नेताओं में पूर्व विधायक विजय सिंह लोचव, सुमेश शौकीन, एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, अनुज आत्रेय और विक्रम लोहिया भी मौजूद रहे.

इस मौके पर चौधरी अनिल कुमार ने डिजिटल वैन को लॉन्च करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों में 'दिल जीता है, दिल्ली भी जीतेंगे' के नारे के साथ दिल्लीवासियों के समक्ष जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में कूड़ा और आम आदमी पार्टी ने शराब दी है. पूरी दिल्ली को भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 वर्षों में बर्बाद-बदहाल कर दिया है. ‘‘वक्त है परिवर्तन का, कांग्रेस के समर्थन का’’ के नारे के साथ चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज दिल्ली परिवर्तन की मांग कर रही है और कांगेस के 15 वर्षों के शासन को याद कर रही है. दिल्ली की जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है.

निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने रवाना किया डिजिटल रथ
निगम चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने रवाना किया डिजिटल रथ

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सभी डिजिटल वैन सभी जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए घुमाई जाएगी. डिजिटल वैन के दोनों तरफ डिजिटल स्क्रीन लगी हुई है, जिसमे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंशों के अलावा कांग्रेस की उपलब्धियों और भाजपा और आम आदमी पार्टी की नाकामियों को प्रदर्शित किया गया है. डिजिटल वैन 70 विधानसभाओं के सभी 250 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करके प्रत्येक दिल्लीवासी के हर दरवाजे तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे और भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और नाकामियों को उजागर करेंगे.

ये भी पढ़ेंः निगम में केजरीवाल इंजन लाओ, सब कुछ ठीक चलेगा : दुर्गेश पाठक

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि 15 वर्षों में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली का चहुमुंखी विकास किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों को जीतने पर हम दिल्ली को बनाएंगे 'मेरी चमकती दिल्ली, मेरी कांग्रेस वाली दिल्ली'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवर्तन रथ परिवर्तन का संकल्प लेकर पूरी दिल्ली में बदलाव लाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.