नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस दुख की घड़ी में कद्दावर नेता नम आंखों से उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इस बाबत कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से अरुण जेटली के साथ बिताए पलों को साझा किया.
'सरल स्वभाव के थे जेटली'
राजीव शुक्ला ने बताया कि अरुण जेटली बेहद ही सरल स्वभाव के थे. जिस तरीके से उन्होंने भारतीय राजनीति में अपना योगदान दिया वह कभी भी नहीं भूला जा सकता. उन्होंने कहा कि मैं उनसे बहुत सालों से जुड़ा रहा हूं. उनसे मिलकर हमेशा ऐसा लगता है जैसे कोई बड़ा भाई की तरह इसलिए मैं उनको अपना बड़ा भाई मानता था. आज उनके निधन पर बेहद दुखी हूं
एम्स में एडमिट होने से दो दिन पहले ही मिला था
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि वो 9 अगस्त को एम्स में एडमिट हुए थे. उससे दो दिन पहले सात अगस्त को मैं उनसे मिलने गया था. उन्होंने नम आंखों से भावुक होते हुए कहा कि जब मैं उनसे मिला तो उनके संसद भवन में होने वाले भाषणों के बारे में बात की. मैंने उनसे कहा कि हम आप को संसद में बहुत याद करते हैं और आपके भाषणों की हम सुनना चाहते हैं. इस बाबत उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस बाबत मैं कभी भी मुझसे मिलने आ सकते हैं.