ETV Bharat / state

कोरोना प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता दे दिल्ली सरकार: कृष्णा तीरथ - Kejriwal government

पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) कोविड महामारी (Delhi Covid epidemic) में सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं.

Krishna Tirath
कृष्णा तीरथ
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) कोविड महामारी (Covid epidemic) में खोखली घोषणाएं करके राजनीति खेल कर रहे है. जबकि कोविड के कारण पूरी दिल्ली बेहाल है. कृष्णा तीरथ ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे दिल्लीवासियों के हित में अभी तक कोई कारगर योजना नहीं बनाई है.

'अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनें'

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से बेहतर होगा कि जहां केस ज्यादा है, वहां अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जाए, ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in delhi) से जहां एक ओर श्रमिक आर्थिक संकट के कारण दिल्ली छोड़ रहे है, वहीं कर्मचारियों की अजीविका भी प्रभावित हो रही है.

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) द्वारा अनलॉक (Unlock delhi) प्रक्रिया में इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट चलाने की इजाजत दी गई है. साथ ही मजदूरों को निर्माण कार्य करने की भी इजाजत दी गई है, लेकिन पूरे लॉकडाउन में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central vista project) का निर्माण क्यों नहीं रुका.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 5 दिन से बंद है 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने पूछा- क्या केंद्र कर रहा घोटाला

की जाए आर्थिक मदद

कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि दुकानदारों व मजदूरों को आर्थिक पैकेज दिया जाए. आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह उनके खाते में डाले जाएं. उन्होंने पूछा कि निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों में लगे श्रमिकों को वायरस से बचाने के लिए टीककारण की कोई योजना सरकार ने बनाई है. उन्हांने सवाल उठाते हुए कहा कि कच्चे माल की दुकानें बंद रहने पर औद्योगिक गतिविधियां निर्माण कार्य कैसे करेंगे.

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि महामारी पर नियंत्रण नहीं करने की वजह दिल्ली की जनता आहत हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी दिल्ली में बढ़ रहे है, जिस पर नियंत्रण पाने में केजरीवाल सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है. केवल महामारी की घोषणा करके सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus in Delhi) के 773 केस हैं, जबकि कल एक दिन में 153 केस सामने आए. मतलब ब्लैक फंगस (Black Fungus) धीरे-धीरे कोविड की तरह अपने पैर पसार रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार वैक्सीन की कमी की तरह, ब्लैक फंगस की दवाई की कमी की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है.

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) कोविड महामारी (Covid epidemic) में खोखली घोषणाएं करके राजनीति खेल कर रहे है. जबकि कोविड के कारण पूरी दिल्ली बेहाल है. कृष्णा तीरथ ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे दिल्लीवासियों के हित में अभी तक कोई कारगर योजना नहीं बनाई है.

'अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनें'

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से बेहतर होगा कि जहां केस ज्यादा है, वहां अधिक से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए जाए, ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in delhi) से जहां एक ओर श्रमिक आर्थिक संकट के कारण दिल्ली छोड़ रहे है, वहीं कर्मचारियों की अजीविका भी प्रभावित हो रही है.

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) द्वारा अनलॉक (Unlock delhi) प्रक्रिया में इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट चलाने की इजाजत दी गई है. साथ ही मजदूरों को निर्माण कार्य करने की भी इजाजत दी गई है, लेकिन पूरे लॉकडाउन में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central vista project) का निर्माण क्यों नहीं रुका.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 5 दिन से बंद है 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने पूछा- क्या केंद्र कर रहा घोटाला

की जाए आर्थिक मदद

कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि दुकानदारों व मजदूरों को आर्थिक पैकेज दिया जाए. आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह उनके खाते में डाले जाएं. उन्होंने पूछा कि निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों में लगे श्रमिकों को वायरस से बचाने के लिए टीककारण की कोई योजना सरकार ने बनाई है. उन्हांने सवाल उठाते हुए कहा कि कच्चे माल की दुकानें बंद रहने पर औद्योगिक गतिविधियां निर्माण कार्य कैसे करेंगे.

कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath) ने कहा कि महामारी पर नियंत्रण नहीं करने की वजह दिल्ली की जनता आहत हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी दिल्ली में बढ़ रहे है, जिस पर नियंत्रण पाने में केजरीवाल सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है. केवल महामारी की घोषणा करके सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ब्लैक फंगस (Black Fungus in Delhi) के 773 केस हैं, जबकि कल एक दिन में 153 केस सामने आए. मतलब ब्लैक फंगस (Black Fungus) धीरे-धीरे कोविड की तरह अपने पैर पसार रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार वैक्सीन की कमी की तरह, ब्लैक फंगस की दवाई की कमी की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.