ETV Bharat / state

AAP Vs Congress: भाजपा से मिले हुए हैं केजरीवाल, वह विपक्षी एकता तोड़ना चाहते हैं, AAP पर बरसे अजय माकन - आप के अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन

दिल्ली में AAP के अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन देने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक आदमी किसी पर आरोप लगाए और समर्थन मांगे तो यह दोनों चीजें एक साथ तो नहीं चल सकती हैं.

delhi news
कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:36 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने केजरीवाल के अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन देने के मामले पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके प्रवक्ताओं ने कई बार कांग्रेस का अपमान किया है और यह चाहते हैं कि कांग्रेस इनका अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन करे. माकन ने कहा कि केजरीवाल राजस्थान जाते हैं और वहां के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के खिलाफ बोलते हैं. सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं.

माकन ने कहा कि अब सवाल यह है कि केजरीवाल अगर कांग्रेस से समर्थन चाहते हैं तो हमारे खिलाफ बयान क्यों देते हैं. उनके चीफ प्रवक्ता हमारे खिलाफ बोलते हैं. जिस दिन पटना में विपक्षी दलों की बैठक थी. उस दिन भी आप के प्रवक्ता ने कांग्रेस के खिलाफ बोला. सच बात यह है कि इन्हें कांग्रेस से समर्थन नहीं चाहिए.
केजरीवाल भाजपा से मिले हुए हैं. क्योंकि वह जेल नहीं जाना चाहते हैं. उनके जेल जाने की पूरी तैयारी है. क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. उनके दो साथी भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं, उन्हें केजरीवाल बाहर निकालना चाहते हैं. भाजपा से समझौता करना चाहते हैं और वह विपक्षी दलों की बैठक में विपक्षी एकता के लिए नहीं जाते हैं बल्कि, विपक्षी एकता को खंडित करने के लिए जाते हैं.

अजय माकन ने कहा कि बड़ी सीधी सी बात हम कहना चाहते हैं कि पहला यह कि केजरीवाल जेल से बचने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नहीं उसे खंडित करने के लिए जाते हैं और वह चाहते हैं कि कांग्रेस उनका समर्थन करे. समर्थन के लिए इस तरह के बयान नहीं दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक आदमी किसी पर आरोप लगाए और समर्थन मांगे तो यह दोनों चीजें एक साथ तो नहीं चल सकती हैं. यह बीजेपी से मिले हुए और चाहते हैं कि विपक्ष की एकता खंडित हो जाए.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस लेकर आई थी दिल्ली के पूर्ण राज्य का प्रस्ताव, अब क्यों कर रही विरोध: सौरभ भारद्वाज

कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने केजरीवाल के अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन देने के मामले पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके प्रवक्ताओं ने कई बार कांग्रेस का अपमान किया है और यह चाहते हैं कि कांग्रेस इनका अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन करे. माकन ने कहा कि केजरीवाल राजस्थान जाते हैं और वहां के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के खिलाफ बोलते हैं. सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं.

माकन ने कहा कि अब सवाल यह है कि केजरीवाल अगर कांग्रेस से समर्थन चाहते हैं तो हमारे खिलाफ बयान क्यों देते हैं. उनके चीफ प्रवक्ता हमारे खिलाफ बोलते हैं. जिस दिन पटना में विपक्षी दलों की बैठक थी. उस दिन भी आप के प्रवक्ता ने कांग्रेस के खिलाफ बोला. सच बात यह है कि इन्हें कांग्रेस से समर्थन नहीं चाहिए.
केजरीवाल भाजपा से मिले हुए हैं. क्योंकि वह जेल नहीं जाना चाहते हैं. उनके जेल जाने की पूरी तैयारी है. क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. उनके दो साथी भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं, उन्हें केजरीवाल बाहर निकालना चाहते हैं. भाजपा से समझौता करना चाहते हैं और वह विपक्षी दलों की बैठक में विपक्षी एकता के लिए नहीं जाते हैं बल्कि, विपक्षी एकता को खंडित करने के लिए जाते हैं.

अजय माकन ने कहा कि बड़ी सीधी सी बात हम कहना चाहते हैं कि पहला यह कि केजरीवाल जेल से बचने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नहीं उसे खंडित करने के लिए जाते हैं और वह चाहते हैं कि कांग्रेस उनका समर्थन करे. समर्थन के लिए इस तरह के बयान नहीं दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक आदमी किसी पर आरोप लगाए और समर्थन मांगे तो यह दोनों चीजें एक साथ तो नहीं चल सकती हैं. यह बीजेपी से मिले हुए और चाहते हैं कि विपक्ष की एकता खंडित हो जाए.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस लेकर आई थी दिल्ली के पूर्ण राज्य का प्रस्ताव, अब क्यों कर रही विरोध: सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.