नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव का शोर थम चुका है. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं और अपनी चुनावी व्यस्तता के बाद अपने दोस्तों, फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. इसी कड़ी में कस्तूरबा नगर से कांग्रेसी उम्मीदवार अभिषेक दत्त भी अपने फैमिली के साथ टाइम बिताते नजर आए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कस्तूरबा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने बताया कि पहले मैं कस्तूरबा नगर के लोगों का धन्यवाद देता हूं. मैं पिछले 3 महीने से लगातार कस्तूरबा नगर के लोगों के बीच विकास के मुद्दों को लेकर गया था इसमें पानी सड़क सभी लोकल मुद्दे शामिल थे.
'फैमली और दोस्तों के बिना कुछ संभव नहीं'
उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिला है और लगता है कि 11 फरवरी को जो नतीजे आएंगे वह अच्छे होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने जो काम निगम पार्षद रहते किया, उससे लोग खुश हैं. एंड्रयूज गंज को मॉडल बनाया, वह सबके सामने है. साथ ही उन्होंने कहा कि फैमिली और दोस्त के बिना कोई चीज संभव नहीं है इसलिए आज हम फैमिली और अपने टीम के साथ समय बिता रहे हैं.