नई दिल्ली: राहुल गांधी के गठबंधन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद ही लगभग तय हो गया था कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन अब हकीकत बन सकता है. उसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह आधिकारिक रूप से बातचीत के लिए आगे आए और मंगलवार से लगातार जारी मीटिंग्स के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि गठबंधन की गुत्थी सुलझ चुकी है.
दिल्ली में तो गठबंधन तय ही था. कांग्रेस और आप के बीच हरियाणा और चंडीगढ़ को लेकर बात अटकी पड़ी थी. संजय सिंह और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको के बीच आज इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई, जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि हरियाणा पर भी सहमति बन गई है. हरियाणा को लेकर जो सीट शेयरिंग की बात है, उसमें कांग्रेस के 7 जननायक जनता पार्टी के दो और आम आदमी पार्टी के एक सीट पर लड़ने की खबर है.
हालांकि आम आदमी पार्टी हरियाणा में जेजेपी के लिए तीन सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस दो देने पर राजी हुई है. वहीं दिल्ली में राहुल गांधी ने जो फॉर्मूला सुझाया था उसी पर सहमति बनती दिख रही है. हालांकि इस फॉर्मूले पर भी आम आदमी पार्टी ने असहमति जताते हुए पांच और दो की बात की थी, लेकिन कांग्रेस इस पर राजी नहीं हुई. अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. आम आदमी पार्टी के भीतर अब अंतिम फैसले के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी नेताओं की मीटिंग चल रही है.
आधिकारिक घोषणा बुधवार शाम तक होने की संभावना है. शायद इसी के मद्देनजर आज शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. इधर, 4 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की भी पीसी है और सभी की नजरें इस पर भी है.
AAP-कांग्रेस के बीच आज हो सकता है गठबंधन का ऐलान - rahul gamdhi
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चा पर आज विराम लग सकता है.
नई दिल्ली: राहुल गांधी के गठबंधन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद ही लगभग तय हो गया था कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन अब हकीकत बन सकता है. उसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह आधिकारिक रूप से बातचीत के लिए आगे आए और मंगलवार से लगातार जारी मीटिंग्स के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि गठबंधन की गुत्थी सुलझ चुकी है.
दिल्ली में तो गठबंधन तय ही था. कांग्रेस और आप के बीच हरियाणा और चंडीगढ़ को लेकर बात अटकी पड़ी थी. संजय सिंह और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको के बीच आज इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई, जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि हरियाणा पर भी सहमति बन गई है. हरियाणा को लेकर जो सीट शेयरिंग की बात है, उसमें कांग्रेस के 7 जननायक जनता पार्टी के दो और आम आदमी पार्टी के एक सीट पर लड़ने की खबर है.
हालांकि आम आदमी पार्टी हरियाणा में जेजेपी के लिए तीन सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस दो देने पर राजी हुई है. वहीं दिल्ली में राहुल गांधी ने जो फॉर्मूला सुझाया था उसी पर सहमति बनती दिख रही है. हालांकि इस फॉर्मूले पर भी आम आदमी पार्टी ने असहमति जताते हुए पांच और दो की बात की थी, लेकिन कांग्रेस इस पर राजी नहीं हुई. अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. आम आदमी पार्टी के भीतर अब अंतिम फैसले के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी नेताओं की मीटिंग चल रही है.
आधिकारिक घोषणा बुधवार शाम तक होने की संभावना है. शायद इसी के मद्देनजर आज शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. इधर, 4 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की भी पीसी है और सभी की नजरें इस पर भी है.
Body:राहुल गांधी के गठबंधन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद ही लगभग तय हो गया था कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन अब हकीकत बन सकता है। उसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह आधिकारिक रूप से बातचीत के लिए आगे आए और कल से लगातार जारी मीटिंग्स के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि गठबंधन की गुत्थी सुलझ चुकी है।
दिल्ली में तो गठबंधन तय ही था, बात अटकी थी हरियाणा और चंडीगढ़ को लेकर, जिसपर आज बातचीत में मामला सुलझ गया। संजय सिंह और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको की आज इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई, जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि हरियाणा पर भी सहमति बन गई है। हरियाणा को लेकर जो सीट शेयरिंग की बात है, उसमें आम कांग्रेस के 7 जनननायक जनता पार्टी के दो और आम आदमी पार्टी के एक सीट पर लड़ने की खबर है।
हालांकि आम आदमी पार्टी हरियाणा में जेजेपी के लिए तीन सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस दो देने पर राजी हुई है। वही दिल्ली में राहुल गांधी ने जो फॉर्मूला सुझाया था उसी पर सहमति बनती दिख रही है। हालांकि इस फॉर्मूले पर भी आम आदमी पार्टी ने असहमति जताते हुए पांच और दो की बात की थी, लेकिन कांग्रेस इसपर राजी नहीं हुई। अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। आम आदमी पार्टी के भीतर अब अंतिम फैसले के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी नेताओं की मीटिंग चल रही है।
आधिकारिक घोषणा शाम तक होने की संभावना है। शायद इसी के मद्देनजर आज शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है। इधर, 4 बजे गुलाम नबी आजाद की भी पीसी है और सभी की नजरें इस पर भी हैं।
Conclusion: