ETV Bharat / state

गठबंधन हुआ तो किसके खाते में जाएगी चांदनी चौक लोकसभा सीट? - Bjp

अगले महीने की 12 तारीख को दिल्ली में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस और बीजेपी माहौल को परख रही है. इधर, गाहे-बगाहे आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कवायद भी चलती रहती है. संभावना जताई जा रही है कि अगर दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर लगी तो बीजेपी के लिए चांदनी चौक की राह मुश्किल हो जाएगी.

आप-कांग्रेस गठबंधन को चांदनी चौक में मिल सकती है जीत
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी-कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. 'आप'-कांग्रेस में गठबंधन को लेकर खबरें चल रही हैं. आइए जानते हैं, अगर गठबंधन होता है तो चांदनी चौक सीट पर क्या समीकरण बन सकते हैं ?

गठबंधन से जीत संभव!
कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 'आप' के प्रत्याशी आशुतोष ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल तीसरे नंबर पर. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि अगर कांग्रेस-'आप' गठबंधन होता है तो पार्टी के लिए यहां जीत दर्ज करना संभव हो सकता है.

पिछली बार 'आप' दूसरे नंबर पर थी
आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक सीट से पंकज गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष को एक लाख छत्तीस हजार मतों से शिकस्त दी थी.
कपिल सिब्बल जो कि 2004 और 2009 में चांदनी चौक सीट से जीते थे और यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे, वो 176000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

चांदनी चौक में बीजेपी जीती थी
अगर 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थी. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में दस विधान सभा सीटें हैं. आदर्श नगर, शालीमारबाग, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक और मटिया महल. आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर विजय हासिल की थी.

जबकि आदर्श नगर, चांदनी चौक और सदर बाजार विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से दो गुना वोट मिले थे. त्रिनगर, वजीरपुर और मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी से डेढ़ गुना ज्यादा वोट मिले थे.

गठबंधन कड़ी चुनौती पेश करता!
अगर 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ो पर नजर डालें तो आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन विरोधी पार्टी बीजेपी को चांदनी चौक लोक सभा सीट पर चुनौती देने में सफल हो सकता है.

वहीं दूसरी तरफ 2015 दिल्ली विधान सभा चुनाव के आंकड़े ये दर्शाते हैं कि आम आदमी पार्टी ने 2014 लोक सभा चुनाव के बाद चांदनी चौक लोक सभा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है और अगर ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाता है तो आम आदमी पार्टी के लिए चांदनी चौक लोकसभा सीट की लड़ाई और आसान हो जाएगी.

इस बार कैसा होगा मुकाबला?
सोचने वाली बात ये भी है कि अगर गठबंधन होता है तो चांदनी चौक सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी. कपिल सिब्बल दो बार चांदनी चौक से सांसद रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 2014 आम चुनाव में आशुतोष का प्रदर्शन सिब्बल से अच्छा रहा था.

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी-कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. 'आप'-कांग्रेस में गठबंधन को लेकर खबरें चल रही हैं. आइए जानते हैं, अगर गठबंधन होता है तो चांदनी चौक सीट पर क्या समीकरण बन सकते हैं ?

गठबंधन से जीत संभव!
कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 'आप' के प्रत्याशी आशुतोष ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल तीसरे नंबर पर. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि अगर कांग्रेस-'आप' गठबंधन होता है तो पार्टी के लिए यहां जीत दर्ज करना संभव हो सकता है.

पिछली बार 'आप' दूसरे नंबर पर थी
आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक सीट से पंकज गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष को एक लाख छत्तीस हजार मतों से शिकस्त दी थी.
कपिल सिब्बल जो कि 2004 और 2009 में चांदनी चौक सीट से जीते थे और यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे, वो 176000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

चांदनी चौक में बीजेपी जीती थी
अगर 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थी. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में दस विधान सभा सीटें हैं. आदर्श नगर, शालीमारबाग, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक और मटिया महल. आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर विजय हासिल की थी.

जबकि आदर्श नगर, चांदनी चौक और सदर बाजार विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से दो गुना वोट मिले थे. त्रिनगर, वजीरपुर और मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी से डेढ़ गुना ज्यादा वोट मिले थे.

गठबंधन कड़ी चुनौती पेश करता!
अगर 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ो पर नजर डालें तो आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन विरोधी पार्टी बीजेपी को चांदनी चौक लोक सभा सीट पर चुनौती देने में सफल हो सकता है.

वहीं दूसरी तरफ 2015 दिल्ली विधान सभा चुनाव के आंकड़े ये दर्शाते हैं कि आम आदमी पार्टी ने 2014 लोक सभा चुनाव के बाद चांदनी चौक लोक सभा सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है और अगर ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाता है तो आम आदमी पार्टी के लिए चांदनी चौक लोकसभा सीट की लड़ाई और आसान हो जाएगी.

इस बार कैसा होगा मुकाबला?
सोचने वाली बात ये भी है कि अगर गठबंधन होता है तो चांदनी चौक सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी. कपिल सिब्बल दो बार चांदनी चौक से सांसद रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 2014 आम चुनाव में आशुतोष का प्रदर्शन सिब्बल से अच्छा रहा था.


---------- Forwarded message ---------
From: Shaihzad Abid <shaihzadabid@gmail.com>
Date: Tue, 9 Apr 2019, 18:29
Subject: आप कांग्रेस का गठबंधन जीत सकता है चांदनी चौक लोक सभा सीट
To: DHANANJAY KUMAR <dhananjaykumar@etvbharat.com>


आप कांग्रेस का गठबंधन जीत सकता है चांदनी चौक लोक सभा सीट 

नई दिल्ली: दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होना है, आम आदमी पार्टी ने सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा काफी पहले ही कर दी थी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 

आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक सीट से पंकज गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने आम आदमी पार्टी के उमीदवार आशुतोष को एक लाख छत्तीस हज़ार वोटो से शिकस्त दी थी। कपिल सिब्बल जो की 2004 और 2009 में चांदनी चौक सीट से जीते थे और यूपिऐ सरकार में मंत्री भी रहे, वो 176000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। 

अगर 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थी।  चांदनी चौक लोक सभा छेत्र में दस विधान सभा सीटें हैं:  आदर्श नगर, शालीमार बाघ, शकूर बस्ती, त्रि नगर, वज़ीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक और मटिया महल । आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर विजय हासिल की थी। 

जबकि आदर्श नगर, चांदनी चौक और सदर बाजार विधान सभा सीट से आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से दो गुना वोट मिले थे,  त्रिनगर, वज़ीरपुर और मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी से डेढ़ गुना वोट मिले थे। 

अगर 2014 लोक सभा चुनाव के आकड़ो पर नज़र डालें तो आकड़े साफ़ इशारा करते हैं की आप कांग्रेस का गठबंधन विरोधी पार्टी बीजेपी को चांदनी चौक लोक सभा सीट पर चुनौती देने में सफल हो सकता है, वहीँ दूसरी तरफ 2015 दिल्ली विधान सभा चुनाव के आकड़े ये दर्शाते हैं कि आम आदमी पार्टी ने 2014 लोक सभा चुनाव के बाद चांदनी चौक लोक सभा सीट पर अपनी पकड़ मज़बूत कि है और अगर ऐसी स्तिथि में कांग्रेस के साथ गठबंधन हो जाता है तो आम आदमी पार्टी के लिए चांदनी चौक लोक सभा सीट कि लड़ाई और आसान हो जाएगी ।

सोचने वाली बात यह भी है कि अगर गठबंधन होता है तो चांदनी चौक सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी, क्यूंकि कपिल सिब्बल दो बार चांदनी चौक से संIसद रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ 2014 आम चुनाव में आशुतोष का सिब्बल से अच्छा प्रदर्शन रहा था ।
Last Updated : Apr 9, 2019, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.