नई दिल्ली: फाइनल ईयर के छात्रों की होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किस तरह तैयारी की गई है. इसको लेकर पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों ने कॉलेज आकर परीक्षा देने की मंशा जाहिर की है. ऐसे में उन्होंने कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार किए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
सभी सुविधाओं सहित तैयार लैब
वहीं प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने इस बात का खासा ध्यान रखा है कि किसी भी छात्र को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के दौरान कोई तकनीकी या अन्य समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार कर दी गई हैं. वहीं प्रो कुमार ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है इसलिए अभी एक ही लैब उपयोग में लायी जाएगी. इस लैब में छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की गई है जिससे 11 छात्रों को लैब में आराम से बिठाया जा सके और वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए.
ऐसा होगा इंतजाम
वहीं उन्होंने कहा कि यहां लगे सभी कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी गई है. साथ ही आंसर शीट अपलोड करने, क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने सहित सभी सुविधाएं छात्रों के पास उपलब्ध रहेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए जो भी पाठ्य सामग्री लानी है, वह छात्र अपनी तरफ से ही लाएंगे. वहीं प्रो. सुरेंद्र ने बताया कि छात्र की सहायता के लिए लैब में दो इनविजीलेटर सहित एक अन्य शिक्षक मौजूद रहेंगे. साथ ही कॉलेज में प्रबंधन कर्मचारियों के साथ-साथ तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में 10 अगस्त से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले छात्रों को एग्जाम पैटर्न से परिचित कराने के लिए मॉक परीक्षाएं भी ली जा रही हैं. लेकिन छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं कि यह मॉक टेस्ट खामियों से भरे हुए हैं, जिसमें अक्सर वेबसाइट हैंग हो जाती है. वहीं छात्र और शिक्षक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा का लगातार विरोध भी कर रहे हैं.