ETV Bharat / state

डीयू के PGDAV कॉलेज में ओबीई की तैयारी, कंप्यूटर लैब के इंतजाम हैं पुख्ता

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज अपने-अपने तरीके से फाइनल ईयर के छात्रों की होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किस तरह तैयारी की गई है. इसका ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया.

computer labs prepared for open book exam at PGDAV college in delhi
ओबीई के लिए PGDAV कॉलेज में तैयार किए गए लैब
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली: फाइनल ईयर के छात्रों की होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किस तरह तैयारी की गई है. इसको लेकर पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों ने कॉलेज आकर परीक्षा देने की मंशा जाहिर की है. ऐसे में उन्होंने कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार किए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

ओबीई के लिए PGDAV कॉलेज में तैयार किए गए लैब
11 छात्रों ने जताई कॉलेज आने की मंशाबता दें कि 10 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने डीयू के पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किए गए इंतजाम का जायजा लिया. इस दौरान पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज की ओर से बकायदा छात्रों से ओबीई को लेकर यह पूछा गया था कि कितने छात्र हैं जो कॉलेज जाकर परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे में 11 छात्रों ने संसाधनों की कमी के चलते कॉलेज आकर परीक्षा देने की सहमति दी है.

सभी सुविधाओं सहित तैयार लैब

वहीं प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने इस बात का खासा ध्यान रखा है कि किसी भी छात्र को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के दौरान कोई तकनीकी या अन्य समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार कर दी गई हैं. वहीं प्रो कुमार ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है इसलिए अभी एक ही लैब उपयोग में लायी जाएगी. इस लैब में छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की गई है जिससे 11 छात्रों को लैब में आराम से बिठाया जा सके और वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए.

ऐसा होगा इंतजाम

वहीं उन्होंने कहा कि यहां लगे सभी कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी गई है. साथ ही आंसर शीट अपलोड करने, क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने सहित सभी सुविधाएं छात्रों के पास उपलब्ध रहेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए जो भी पाठ्य सामग्री लानी है, वह छात्र अपनी तरफ से ही लाएंगे. वहीं प्रो. सुरेंद्र ने बताया कि छात्र की सहायता के लिए लैब में दो इनविजीलेटर सहित एक अन्य शिक्षक मौजूद रहेंगे. साथ ही कॉलेज में प्रबंधन कर्मचारियों के साथ-साथ तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे.


बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में 10 अगस्त से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले छात्रों को एग्जाम पैटर्न से परिचित कराने के लिए मॉक परीक्षाएं भी ली जा रही हैं. लेकिन छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं कि यह मॉक टेस्ट खामियों से भरे हुए हैं, जिसमें अक्सर वेबसाइट हैंग हो जाती है. वहीं छात्र और शिक्षक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा का लगातार विरोध भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली: फाइनल ईयर के छात्रों की होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज अपने-अपने स्तर पर सभी तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किस तरह तैयारी की गई है. इसको लेकर पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों ने कॉलेज आकर परीक्षा देने की मंशा जाहिर की है. ऐसे में उन्होंने कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार किए हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

ओबीई के लिए PGDAV कॉलेज में तैयार किए गए लैब
11 छात्रों ने जताई कॉलेज आने की मंशाबता दें कि 10 अगस्त से शुरू होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने डीयू के पीजीडीएवी कॉलेज में ओबीई को लेकर किए गए इंतजाम का जायजा लिया. इस दौरान पीजीडीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज की ओर से बकायदा छात्रों से ओबीई को लेकर यह पूछा गया था कि कितने छात्र हैं जो कॉलेज जाकर परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे में 11 छात्रों ने संसाधनों की कमी के चलते कॉलेज आकर परीक्षा देने की सहमति दी है.

सभी सुविधाओं सहित तैयार लैब

वहीं प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने इस बात का खासा ध्यान रखा है कि किसी भी छात्र को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के दौरान कोई तकनीकी या अन्य समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर कंप्यूटर से लैस कुछ लैब तैयार कर दी गई हैं. वहीं प्रो कुमार ने कहा कि छात्रों की संख्या कम है इसलिए अभी एक ही लैब उपयोग में लायी जाएगी. इस लैब में छात्रों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की गई है जिससे 11 छात्रों को लैब में आराम से बिठाया जा सके और वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए.

ऐसा होगा इंतजाम

वहीं उन्होंने कहा कि यहां लगे सभी कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी गई है. साथ ही आंसर शीट अपलोड करने, क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने सहित सभी सुविधाएं छात्रों के पास उपलब्ध रहेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए जो भी पाठ्य सामग्री लानी है, वह छात्र अपनी तरफ से ही लाएंगे. वहीं प्रो. सुरेंद्र ने बताया कि छात्र की सहायता के लिए लैब में दो इनविजीलेटर सहित एक अन्य शिक्षक मौजूद रहेंगे. साथ ही कॉलेज में प्रबंधन कर्मचारियों के साथ-साथ तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे.


बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में 10 अगस्त से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले छात्रों को एग्जाम पैटर्न से परिचित कराने के लिए मॉक परीक्षाएं भी ली जा रही हैं. लेकिन छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं कि यह मॉक टेस्ट खामियों से भरे हुए हैं, जिसमें अक्सर वेबसाइट हैंग हो जाती है. वहीं छात्र और शिक्षक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा का लगातार विरोध भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.