नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में यदि आपके बच्चे पढ़ रहे हैं और स्कूल प्रबंधन ने फीस में बढ़ोतरी की है. आप पर फीस जमा करने लिए दबाव बनाया जा रहा है. प्रबंधक आपकी बात नहीं सुन रहा है. ऐसे में आप समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें, क्या न करें. ऐसे अभिभावक को अब घबराने की जरूरत नहीं है. आप ऐसे स्कूल के खिलाफ ऑनलाइन माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूलों के खिलाफ शिकायत करने के लिए नया लिंक अपलोड कर दिया है. इस लिंक पर क्लिक कर आप प्राइवेट स्कूलों की चल रही मनमानी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...
ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें शिकायत: अभिभावक सबसे पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in/ पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने के बाद शिक्षा विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाएगी. इसके बाद यहां आपको कई ऑप्शन भी दिखाई देंगे. आपको स्कूलों के खिलाफ शिकायत करने के लिए स्क्रोलिंग लिंक्स पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने का बाद एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर तीसरे नंबर पर प्राइवेट स्कूल के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य
कई मुद्दों पर कर सकते हैं शिकायत: शिक्षा विभाग के इस पेज पर आप ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत दाखिला का प्रोसेस समझ सकते हैं. साथ ही ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी में अगर आपका बच्चा दाखिला लेने के लिए चयनित है और स्कूल दाखिला देने से मना कर रहा है. आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर एक फॉर्म में कुछ जानकारी देने के बाद आपके द्वारा की गई शिकायत सीधे शिक्षा विभाग तक जाएगी. साथ ही तीसरे नंबर के लिंक पर स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस, ड्रेस महंगी किताबों के संबंध में भी शिकायत कर सकते हैं.