नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. दरअसल, 15 अगस्त को सेक्टर-6 के ई-9 कंपनी की छत पर तिरंगा फहराया गया था. 15 अगस्त के बाद से कंपनी के मालिक ने उसे उतारने की सुध नहीं ली. इस बीच तिरंगा बुरी तरह फट कर फहरा रहा था. तिरंगे का अपमान होता देख किसी ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा कंपनी के मालिक के प्रति तिरंगे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया. साथ ही कंपनी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. जब वीडियो वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में कंपनी की तलाश शुरू की. आखिरकार, रविवार को पुलिस ने उस कंपनी और मालिक को तलाश लिया.
पुलिस ने पहले झंडे को सम्मान के साथ उतरवाया. उसके बाद कंपनी मालिक को थाने लेकर गई. कंपनी मालिक द्वारा फटे हुए झंडे के फहराए जाने के संबंध में पुलिस से माफी मांगी गई. कंपनी मालिक अजय पाल ने भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने की बात भी कही. जिस कंपनी पर तिरंगा झंडा फहरा रहा था, वह सिलाई मशीन की है. कंपनी मालिक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद पुलिस द्वारा हिदायत देते हुए उसे छोड़ दिया गया.
तिरंगे का अपमान दंडनीय अपराध: नोएडा सेक्टर-6 चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कंपनी के मालिक से संपर्क कर तिरंगे को उतरवाया. उन्होंने बताया कि देश में फ्लैग कोड ऑफ इंडिया नाम का एक कानून है, जिसमें तिरंगा को फहराने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं. कानून का उल्लंघन करने या राष्ट्रीय झंडे का अपमान एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए जेल तक की सजा है.
ये भी पढ़ें: