नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं और 12वीं क्लास में दाखिला चाहिए तो छात्रों को कॉमन एडमिशन टेस्ट देना होगा. शिक्षा विभाग इसी आधार पर छात्रों को दाखिला देगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन स्कूल संजय सुभाष कुमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं में दाखिला के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि कई अभिभावक अभी भी शिक्षा निदेशालय के तहत स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए शिक्षा निदेशालय के कार्यालयों से संपर्क कर रहे हैं. इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे सभी छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, जो दाखिला नहीं ले पाए हैं. उन्होंने बताया कि दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 26 जुलाई तक आवेदक दाखिला के लिए आवेदन कर सकता है. इसके बाद एक अगस्त को छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा. कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 3 अगस्त को किया जाएगा. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक यह परीक्षा होगी. सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा 7 अगस्त को किया जाएगा.
![ETV GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/19021249_school.jpg)
10वीं- 12वीं में दाखिला के लिए मानदंडः शिक्षा विभाग ने बताया कि बारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए आवेदक को 2022-23 के दौरान ग्यारहवीं क्लास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना चाहिए. साथ ही दसवीं में भी छात्र को पास होना चाहिए. इसी प्रकार दसवीं में दाखिला के लिए छात्र को नौवीं क्लास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना चाहिए. जो छात्र बारहवीं में विज्ञान गणित के साथ लेना चाहते हैं, उन्हें 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं.
अंग्रेजी में 50 फीसदी, मैथ्स में 50 फीसदी अंक वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार अन्य स्ट्रीम लेने के लिए कम से कम 50 फीसदी से अधिक अंक होने अनिवार्य है. जिन छात्रों ने एनआईओएस से अपनी माध्यमिक परीक्षा (दसवीं कक्षा) 5 मुख्य विषयों में 55% अंकों या उससे अधिक के साथ उत्तीर्ण की है, वे कौशल विषयों के बिना मानविकी में प्रवेश के लिए पात्र हैं, जबकि अन्य कौशल विषयों के साथ मानविकी के लिए पात्र हैं.
इन्हें मिलेगी दाखिला में छूटः शिक्षा विभाग ने बताया कि अगर किसी छात्र के अभिभावक में से किसी एक की किसी कारण मौत हो गई है तो आयु में छूट प्रदान की जाएगी. ऐसे मामलों में छात्रों के माता-पिता को अपने निवास के नजदीक स्कूल के प्रमुख को उस आधार से संबंधित सहायक दस्तावेजों के साथ एक आवेदन जमा करना होगा, जिसके तहत राहत मांगी गई है. ऐसे आवेदकों को सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन उनके प्रवेश की पुष्टि शिक्षा निदेशक द्वारा आयु में छूट दिए जाने के बाद ही की जाएगी.
कॉमन एडमिशन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे. अभ्यर्थी टेस्ट बुकलेट में ही उत्तर लिखेंगे. दसवीं कक्षा के लिए, प्रश्न पुस्तिका में पांच विषय शामिल होंगे: अंग्रेजी (20 अंक), हिंदी (20 अंक), विज्ञान (20 अंक), सामाजिक अध्ययन (20 अंक) और गणित (20 अंक), 12वीं कक्षा के लिए कॉमर्स स्ट्रीम, अंग्रेजी, गणित से सवाल होंगे.