नई दिल्लीः गुरुवार सुबह की बारिश के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद ना सिर्फ अब दिल्ली में एक बार फिर से ठंड पड़ रही है, बल्कि घना कोहरा भी छा रहा है. ऐसे में ना सिर्फ सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है, बल्कि फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को भी काफी कठिनाई हो रही है.
कोहरे से गाड़ियों की गति हुई धीमी
नजफगढ़ से नांगलोई जाने वाली मेन रोड पर कोहरे के कारण गाड़ियों की गति काफी धीमी हो गई है. जहां एक तरफ गाड़ियां हेड लाइट जलाकर धीमी गति से चल रही है, वहीं दूसरी तरफ जाम की स्थिति पैदा होने के साथ-साथ लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि बीते दिनों में दिल्ली का मौसम काफी साफ रहा था, लेकिन कल के बाद से ना सिर्फ दिल्ली में काले बादल छाए हुए हैं. बल्कि धुंध भी काफी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंः- शुक्रवार तक दिल्ली में बारिश और ओलवृष्टि के आसार