नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में सर्दी व कोहरे ने प्रदूषण के स्तर को खराब कर दिया है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 400 के करीब पहुंच चुका है. लेकिन प्रदूषण की रोकथाम के लिए इस पैमाने पर ग्रेप के तहत पाबंदियों को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की आज मंगलवार को बैठक है. इसमें एक बार फिर प्रदूषण की स्थिति व पूर्वानुमान को देखकर फैसला लिया जा सकता है.
हालांकि इस बार ग्रेप में पूर्वानुमान के आधार पर जो विभिन्न चरणों को पहले लागू किया जा चुका था, उसमें कई खामियां भी निकल कर सामने आई थीं. इस वजह से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है. मैनेजमेंट का कहना है कि उसकी स्थिति पर नजर है मंगलवार को रिव्यू मीटिंग होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो 22-23 दिसंबर को हवा चलेंगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हो सकता है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि के अनुसार, जमीनी सतह पर बादल बनने लगे तो उसे कोहरा कहा जाता है. कोहरा ऊंचाई और लंबाई दोनों तरफ से बनता है. यह हवा, नमी, तापमान आदि के अनुसार ही बनता है. कोहरे में जब प्रदूषण मिलते हैं तो स्मॉग बनती है और लंबे समय तक परेशान कर सकती है. हालांकि जिन जगहों पर नमी बहुत अधिक होती है वहां अधिक कोहरा छाता है. पूर्वानुमान के अनुसार 23 दिसंबर तक घना कोहरा दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल सकता है. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.
-
Delhi | Dense fog covers the national capital this morning. Visuals from Lodhi Road, Safdarjung, Airport flyover and AIIMS. pic.twitter.com/8NKVd5Esa1
— ANI (@ANI) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Dense fog covers the national capital this morning. Visuals from Lodhi Road, Safdarjung, Airport flyover and AIIMS. pic.twitter.com/8NKVd5Esa1
— ANI (@ANI) December 20, 2022Delhi | Dense fog covers the national capital this morning. Visuals from Lodhi Road, Safdarjung, Airport flyover and AIIMS. pic.twitter.com/8NKVd5Esa1
— ANI (@ANI) December 20, 2022
- दिल्ली - 410
- फरीदाबाद - 380
- गाज़ियाबाद - 370
- नोएडा - 390
- गुरुग्राम - 380
घने कोहरे में क्या बरतें सावधानी
ओवरस्पीडिंग ना करें : कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है ऐसे में अगर आप की रफ्तार ज्यादा तेज रही तो आगे जा रही कोई गाड़ी आपको नजर नहीं आई तो एक्सीडेंट हो सकता है
फॉग लैंप का करें इस्तेमाल : कई लोगों की गाड़ियों में फॉग लैंप नहीं लगे होते हैं जबकि कोहरे में यह विजिबिलिटी को बढ़ाते हैं आगे पीछे आ रही गाड़ियों की दूरी का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है.
इंडिकेटर ऑन रखें : इससे कोहरे में आपको अपनी या दूसरों की गाड़ियों को लोकेट कर पाने में आसानी होगी. खासकर जब किसी वजह से गाड़ी सड़क किनारे रुकी हो तो. इसे जरूर ऑन रखें.
डिफॉगर ऑन रखें : ठंड के मौसम में गाड़ी के अंदर और बाहर का तापमान अलग-अलग रहने से विंडस्क्रीन पर धुंध तुरंत जमने लगती है. इसे विजिबिलिटी कम होती है. डिफॉगर धुंध जमने से रोकता है.
आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर रखें : कोहरे में गाड़ियां नजर नहीं आती अगर किसी ने ब्रेक लगा दिया तो आप को संभालने का भी समय नहीं मिलेगा दूरी से बचाव होगा.
ये भी पढ़ें : तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने की थी कोल्हे की हत्या: एनआईए