नई दिल्ली: अलग-अलग कारणों से खाली हुई दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है. दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन के तत्वाधान में ये चुनाव 28 फरवरी को कराए जाएंगे. इसके लिए उन पांचों इलाकों में आचार संहिता लागू की जा चुकी है, जहां चुनाव होने है. संबंधित रिटर्निंग अफसरों को भी आदेश जारी किए जा चुके हैं.
ये सीटें हैं शामिल
जिन पांच सीटों पर चुनाव होने हैं. उसमें तीन ईस्ट MCD, तो वहीं दो नॉर्थ MCD के अधीन हैं. ईस्ट MCD का त्रिलोकपुरी, कल्याण पुरी और चौहान बाँगर वार्ड इसमें शामिल है. वहीं नॉर्थ MCD की रोहिणी और शालीमार बाग सीट भी इसमें है.
3 मार्च को आएंगे नतीजे
दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिश्नर संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 1 फरवरी को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद 10 फरवरी को आए हुए नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी. 13 फरवरी को वापस लेने की आखिरी तारीख और फिर 28 फरवरी को चुनाव होंगे. इस चुनाव के नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े:-नॉर्थ एमसीडी की कार्यवाही चढ़ी हंगामे की भेंट, महेंद्र गोयल ने भाजपा शासित निगम को बताया भ्रष्ट
बताया गया कि उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिन जगहों पर चुनाव होने हैं उस जगह पर आचार संहिता लागू हो गई है और किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति भी हो चुकी है.