नई दिल्ली : दुनिया भर में भारत के नाम का डंका बजवाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और उनके कोच भारत लौट आए हैं. मीराबाई को जहां लोग भारत का गौरव मानकर उन्हें देश की शान बता रहे हैं, तो उनके कोच विजय शर्मा को भी उनकी जीत का श्रेय दे रहे हैं. कोच विजय शर्मा ने कहा है कि अब अगली बार गोल्ड मेडल की तैयारी चल रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मीराबाई चानू के कोच और उत्तर रेलवे में तैनात ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारी विजय शर्मा मीराबाई की तारीफ करते नहीं थकते. वो कहते हैं कि मीरा उनके और सब खिलाड़ियों से अलग हैं. मीरा का आत्मविश्वास और अनुशासन उन्हें अलग बनाता है. विजय बताते हैं कि कैसे मीराबाई ने गोल्ड के लिए पूरी मेहनत की थी, लेकिन एक जगह चूकने के बावजूद वो देश के लिए रजत पदक जीतकर लाईं.
शर्मा ने कहा मीराबाई का पूरे सफर में बहुत बड़ा योगदान रहा है. साल 2014 तक मीरा को कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिला था. ऐसा तब था, जबकि मीरा उस समय तक कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान पा चुकी थीं. इस साल रेलवे ने उन्हें चुना और फिर 2016 से शुरुआत के बाद रेलवे ने उनका खूब सहयोग किया. कोच ने बताया कि उनके और कई खिलाड़ी हैं, जिनसे उन्हें देश के लिए उम्मीदें हैं. मीराबाई की जहां तक बात है तो वो खुद कह चुकी हैं कि अगला टारगेट गोल्ड है. अब गोल्ड लेकर आएंगे. इसके साथ ही वो खेल को बढ़ावा देने पर ज़ोर देते हैं.
इसे भी पढ़े:मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा का गाजियाबाद में किया गया जोरदार स्वागत
इसे भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने ओलंपिक में जीता सिल्वर, पीएम मोदी समेत कईयों ने दी बधाई