ETV Bharat / state

एक बार फिर हुई सीएनजी की कीमत में वृद्धि, जानें नई कीमत - CNG price increased

CNG price increased: सीएनजी के दाम में गुरुवार को इजाफा हुआ. इससे पहले नवंबर में भी सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ था.

cng price increased check latest rate
cng price increased check latest rate
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 2:14 PM IST

सीएनजी के दाम में वृद्धि पर ऑटो चालकों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: सीएनजी की कीमत में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है. तीन हफ्तों में दूसरी बार यह इजाफा हुआ है. सीएनजी की कीमत में एक रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपए प्रति किलो हो गई है. सीएनजी के दाम में आखिरी बार गिरावट जुलाई महीने में देखने को मिली थी. वहीं अगस्त और फिर नवंबर महीने में सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ था.

सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने पर एक ऑटो चालक ने कहा कि बढ़ते-बढ़ते सीएनजी की कीमत 76 रुपये से अधिक हो गई है. जब ऑटो चलाना शुरू किया था, तब यह 31 रुपये किलोग्राम हुआ करता था. एक तरफ सरकार मीटर से चलने वाले ऑटो का किराया नहीं बढ़ा रही, वहीं दूसरी तरफ सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें-नए साल से पहले दिल्लीवासियों को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम व एलजी ने दिखाई हरी झंडी

वहीं एक अन्य ऑटो चालक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, मकान का किराया और खाने पीने का सामान वैसे ही महंगा है. अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होना हमारी जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है. पिछले महीने भी सीएनजी के दाम में एक रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी. सरकार से हमारी यही अपील है कि सीएनजी के दामों पर लगाम लगाएं, जिससे कि हमें थोड़ी राहत मिले.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

सीएनजी के दाम में वृद्धि पर ऑटो चालकों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: सीएनजी की कीमत में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है. तीन हफ्तों में दूसरी बार यह इजाफा हुआ है. सीएनजी की कीमत में एक रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपए प्रति किलो हो गई है. सीएनजी के दाम में आखिरी बार गिरावट जुलाई महीने में देखने को मिली थी. वहीं अगस्त और फिर नवंबर महीने में सीएनजी के दाम में इजाफा हुआ था.

सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने पर एक ऑटो चालक ने कहा कि बढ़ते-बढ़ते सीएनजी की कीमत 76 रुपये से अधिक हो गई है. जब ऑटो चलाना शुरू किया था, तब यह 31 रुपये किलोग्राम हुआ करता था. एक तरफ सरकार मीटर से चलने वाले ऑटो का किराया नहीं बढ़ा रही, वहीं दूसरी तरफ सीएनजी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें-नए साल से पहले दिल्लीवासियों को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम व एलजी ने दिखाई हरी झंडी

वहीं एक अन्य ऑटो चालक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, मकान का किराया और खाने पीने का सामान वैसे ही महंगा है. अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी होना हमारी जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है. पिछले महीने भी सीएनजी के दाम में एक रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी. सरकार से हमारी यही अपील है कि सीएनजी के दामों पर लगाम लगाएं, जिससे कि हमें थोड़ी राहत मिले.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

Last Updated : Dec 14, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.