ETV Bharat / state

जीबीयू में आज हैकाथॉन का सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ - गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन (Hackathon) का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे.

ncr news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 8:33 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन (यूआईएएच) 2022 का शुभारंभ करेंगे. इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत सहित अफ्रीका के 22 देश मिलकर लाइव थीम पर वैश्विक समस्याओं पर 36 घंटा तक बिना रुके मैराथन मंथन कर समाधान खोजेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. 25 नवंबर को कार्यक्रम के समापन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रविंदर सिन्हा और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि डॉ. अभय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 22 अफ्रीकी देशों के 347 छात्र तीन दिन पूर्व ही गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं. हैकाथॉन में शामिल होने के लिए कुल 371 अफ्रीकी देशों के छात्रों को कठिन चयन परीक्षा से गुजरना पड़ा है. लगभग 200 से अधिक भारतीय भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिनका विभिन्न चरणों से कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है. इन छात्रों को 100 टीमों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम में चार अफ्रीकी और दो भारतीय छात्रों को शामिल किया गया है. प्रत्येक 35 क्षेत्रों में 20 समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेगी.

हैकाथॉन का सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
लाइफ हैकाथॉन कार्यक्रम का केंद्रीय विषय है. इसके अंतर्गत यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैथाकॉन (यूआईएएच) 2022 के लिए चुने गए पांच उप विषय हैं, जिनमें शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा /स्थिरता, पेयजल, स्वच्छता, कृषि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के प्रमुख विषय ऐसे हैं, जो मानव जीवन के विकास के लिए नितांत आवश्यक है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम की थी थीम लाइफ रखी है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इस स्मार्टफोन इमेज आधारित मृदा परीक्षण सुविधाओं के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करना विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए सीखने के परिणामों में सुधार के लिए अभिनव तरीके, इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए निर्णय समर्थक उपकरण और MRI इमेज में ट्यूमर की पहचान के लिए इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर आदि विषय शामिल है.

ये भी पढ़ें : टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral

हैकाथॉन में यह देश होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत सहित 21 अफ्रीकी देश शामिल हो रहे हैं. इन अफ्रीकी देशों में बोत्सवाना, कैमरून, इस्वातिनी, इथियोपिया, इक्वेटोरियल गिनी, गांबिया, मलावी, माली, मॉरीशस, मोरक्को, मोजांबिक, नामीबिया, नाइजर, सिएरा लियोन, तंजानिया, टोंगो, युगांडा और जिंबाब्वे सहित अन्य देश शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : जीबीयू में हैकाथॉन की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन (यूआईएएच) 2022 का शुभारंभ करेंगे. इस वैश्विक कार्यक्रम में भारत सहित अफ्रीका के 22 देश मिलकर लाइव थीम पर वैश्विक समस्याओं पर 36 घंटा तक बिना रुके मैराथन मंथन कर समाधान खोजेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. 25 नवंबर को कार्यक्रम के समापन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रविंदर सिन्हा और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि डॉ. अभय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 22 अफ्रीकी देशों के 347 छात्र तीन दिन पूर्व ही गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं. हैकाथॉन में शामिल होने के लिए कुल 371 अफ्रीकी देशों के छात्रों को कठिन चयन परीक्षा से गुजरना पड़ा है. लगभग 200 से अधिक भारतीय भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिनका विभिन्न चरणों से कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है. इन छात्रों को 100 टीमों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम में चार अफ्रीकी और दो भारतीय छात्रों को शामिल किया गया है. प्रत्येक 35 क्षेत्रों में 20 समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेगी.

हैकाथॉन का सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
लाइफ हैकाथॉन कार्यक्रम का केंद्रीय विषय है. इसके अंतर्गत यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैथाकॉन (यूआईएएच) 2022 के लिए चुने गए पांच उप विषय हैं, जिनमें शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा /स्थिरता, पेयजल, स्वच्छता, कृषि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के प्रमुख विषय ऐसे हैं, जो मानव जीवन के विकास के लिए नितांत आवश्यक है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम की थी थीम लाइफ रखी है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इस स्मार्टफोन इमेज आधारित मृदा परीक्षण सुविधाओं के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करना विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए सीखने के परिणामों में सुधार के लिए अभिनव तरीके, इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए निर्णय समर्थक उपकरण और MRI इमेज में ट्यूमर की पहचान के लिए इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर आदि विषय शामिल है.

ये भी पढ़ें : टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral

हैकाथॉन में यह देश होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत सहित 21 अफ्रीकी देश शामिल हो रहे हैं. इन अफ्रीकी देशों में बोत्सवाना, कैमरून, इस्वातिनी, इथियोपिया, इक्वेटोरियल गिनी, गांबिया, मलावी, माली, मॉरीशस, मोरक्को, मोजांबिक, नामीबिया, नाइजर, सिएरा लियोन, तंजानिया, टोंगो, युगांडा और जिंबाब्वे सहित अन्य देश शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : जीबीयू में हैकाथॉन की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, पीएम मोदी होंगे शामिल

Last Updated : Nov 22, 2022, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.