नई दिल्ली: सुल्तानपुरी के वाल्मीकि मंदिर और वजीरपुर के जेजे कॉलोनी में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि प्रकाशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सीएम केजरीवाल ने इन दोनों जगहों के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग भी उपस्थित रहे.
इस दौरान अपने सम्बोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने भगवान राम के पुत्रों लव-कुश को शिक्षा दी. इससे उनकी महानता को आसानी से समझा जा सकता है. केजरीवाल ने इस मौके पर लोगों को प्रण दिलाया कि वे भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे.
'AAP की सरकार ने किया काम'
कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी, लेकिन पिछले पांच सालों में उसे 'आप' की सरकार ने निजी स्कूलों जैसा कर दिया. दलित समाज का बच्चा अगर मेडिकल, इंजीनियरिंग या किसी भी तैयारी के लिए कोचिंग करना चाहता है, तो उसके कोचिंग का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठा रही है. सीएम ने इसका भी जिक्र किया कि कैसे उनका और एक दर्जी का बेटा एकसाथ आईआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं.
![CM Kejriwal's address to Dalit community on Valmiki Prakash Utsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-kejriwal-dalit-card-on-valmiki-prakash-utsav-vis-7205761_12102019231757_1210f_1570902477_699.jpg)
'जितना पैसा लगेगा मेरे पास आना'
सीएम केजरीवाल ने अन्य रजनीतिक दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने जानबूझकर दलित समाज को पीछे रखा. वे चाहती हैं कि दलित समाज के बच्चे सफाई कर्मचारी बनें, लेकिन मेरा सपना है कि दलित समाज के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने यहां लोगों को कसम खिलाया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. यह भी कहा कि हम इसमें पैसे की कमी नहीं होने देंगे, जितना पैसा लगेगा, मेरे पास आना.
![CM Kejriwal's address to Dalit community on Valmiki Prakash Utsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-kejriwal-dalit-card-on-valmiki-prakash-utsav-vis-7205761_12102019231757_1210f_1570902477_205.jpg)
इन सब दावों-वादों का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को दलितों की पार्टी करार दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही दलित समाज की पार्टी है, क्योंकि इसका चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है.