नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान कहा था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में 30 फ्लाई ओवर बनाया है. इस पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर जनता के सामने झूठ बोला है. केजरीवाल सफेद झूठ बोलना बंद करें. इसके साथ ही बिधूड़ी ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह अपनी सरकार द्वारा 30 फ्लाई ओवर और अंडरपास बनाने के दावे को साबित करें या फिर झूठ बोलने के लिए जनता से माफी मांगते हुए इस्तीफा दें.
बिधूड़ी ने कहा कि पिछले आठ साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने फ्लाई ओवर या अंडरपास का कोई भी अपना प्रोजेक्ट नहीं दिया हैं. वह सब उन प्रोजेक्ट को अपना बता रहे हैं, जो पूववर्ती सरकारों ने बनाए थे. ज्यादातर प्रोजेक्ट में तो काम शुरू हो चुका था और कुछ प्रोजेक्ट अंतिम चरण में थे. मुख्यमंत्री ने उन सभी प्रोजेक्ट को भी अपनी सरकार की उपलब्धियों में गिन रहे हैं, जो सच नहीं हैं. बिधूड़ी ने चुनौती देते हुए कहा कि वह उन 30 फ्लाई ओवरों और अंडरपास की लिस्ट जारी करें जो उनकी सरकार ने दिल्ली को दिए हैं.
इधर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली में बन रहे तीसरे रिंग रोड में बन रहे फ्लाई ओवरों को भी केजरीवाल ने अपनी उपलब्धियों में गिन लिया है. 12 हजार करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड में एनएचएआई 30 फ्लाईओवर 18 अंडरपास बना रहा है. जबकि, डीडीए 5 फ्लाईओवर बना चुका है.
यह भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल बोले- 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति