नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इस बार मुद्दा केजरीवाल का शिक्षा मॉडल बना है, जिसके नाम पर केजरीवाल ने अन्य राज्यों में अपनी उपलब्धियां गिनाई. लेकिन उनके शिक्षा मॉडल पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने शनिवार को कुछ वीडियो जारी कर खामियां गिनाईं. उन्होंने चार शॉर्ट शॉर्ट वीडियो पोस्ट किए, जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के आंसर शीट दिखे, जिनमें छात्रों को 80 अंक में से जीरो और एक या दो नंबर मिले हैं.
हरीश खुराना ने लिखा कि यह देखिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का सच. दिल्ली के मुख्यमंत्री की शिक्षा क्रांति. किसी बच्चे के 80 में से 3 नंबर, किसी के 5 नंबर और किसी के 9 अंक. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि यह है वह शिक्षा मॉडल जिसका ढोल वह देश के अन्य राज्यों में पीटते हैं. असल सच्चाई यह है कि हर साल 9वीं में 1 लाख से ऊपर बच्चे फेल होते हैं और वह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी. गजब है. भाजपा नेता नीलकांत बक्शी ने भी एक वीडियो भी जारी किया है.
-
अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने। https://t.co/ngnrLsf7kK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने। https://t.co/ngnrLsf7kK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2023अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने। https://t.co/ngnrLsf7kK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2023
सीएम ने भाजपा पर साधा निशानाः सीएम केजरीवाल ने भाजपा नेता हरीश खुराना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गए तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे. इन्हीं बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने.
शिक्षा विभाग ने दिया है अंकों में सुधार का मौकाः दिल्ली की शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह बच्चों के अंकों में सुधार करें. इसके लिए बीते दिनों दिशा निर्देश जारी किए गए थे.