नई दिल्ली: दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रही है. इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी विधानसभा नई दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने दो जगह कैमरों का उद्घाटन किया.
नारियल फोड़ कर किया उद्घाटन
सीएम केजरीवाल सबसे पहले पंडारा रोड के एबी ब्लॉक पहुंचे, जहां लगे हुए कैमरे का उन्होंने उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने नारियल भी फोड़ा और साथ ही टेबलेट पर कैमरे का फुटेज चेक किया.
![cctv delhi, cm kejriwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-kejriwal-in-his-assembly-for-cctv-vis-7205761_07072019140310_0707f_1562488390_244.jpg)
सीएम यहां पर आम लोगों की जन समस्याओं से भी रूबरू हुए. लोगों ने उनसे कई तरह की शिकायतें की, साथ ही सीएम ने उन्हें कैमरे की अहमियत से भी अवगत कराया. यहां अरविंद केजरीवाल स्थानीय आरडब्ल्यूए की मीटिंग में भी शामिल हुए.
'महिलाओं की सुरक्षा बड़ी चिंता'
इसके बाद मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की विकट समस्या को देखते हुए लोग अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं.
खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन अब मुझे बेहद खुशी है कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगने चालू हो गए हैं. और लगभग 3 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि पूरी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
'हाई क्वालिटी के कैमरे रात में भी करेंगे काम'
इससे फायदा यह होगा कि कोई भी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा कि मैं पकड़ा जाऊंगा. और मेरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में आ जाएगी.
सीसीटीवी कैमरों से डर पैदा होगा और गलत कामों में कमी आएगी. केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं, ये रात में भी काम करेंगे.
पंडारा रोड के बाद सीएम नई दिल्ली विधानसभा के लक्ष्मी बाई नगर पहुंचे. यहां भी उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया और लोगों से इसे लेकर बातचीत भी की. यहां सीसीटीवी लगाने वाली वैंटेज कम्पनी के लोग भी थे, जिन्होंने सीसीटीवी लगाने की पूरी प्रक्रिया से सीएम केजरीवाल को अवगत कराया.
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में 2-2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सभी विधानसभा में स्थानीय विधायक कैमरे लगाने के काम पर नजर रख रहे हैं. चूंकि नई दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल की विधानसभा है, इसलिए वे यहां पहुंचे थे.