ETV Bharat / state

1 मार्च से भूख हड़ताल पर केजरीवाल, बोले- इसके लिए मरने को भी तैयार - bjp

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि जबतक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा वो अनशन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, वो इसके लिए मरने के लिए भी तैयार हैं.

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा के लिए मैं मरने को भी तैयार हूं- CM केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1 मार्च से मैं भूख हड़ताल शुरू करूंगा. पूर्ण राज्य नहीं मिलने तक मैं उपवास करूंगा. मैं इसके लिए मरने के लिए तैयार हूं.'

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा के लिए मैं मरने को भी तैयार हूं- CM केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में स्पीच दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, ' पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक अभियान चलाना चाहिए. इससे बाहर निकलने का एक मात्र तरीका आंदोलन ही है. दिल्ली के लोगों को सड़कों पर आकर पूर्ण राज्य के लिए लड़ना चाहिए.'

विधानसभा से बाहर निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में लोकतंत्र है, लेकिन दिल्ली में नहीं. लोग वोट देकर सरकार को चुनते हैं, लेकिन सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है. इसलिए 1 मार्च से हम अभियान शुरु कर रहे हैं. मैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठूंगा.'

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1 मार्च से मैं भूख हड़ताल शुरू करूंगा. पूर्ण राज्य नहीं मिलने तक मैं उपवास करूंगा. मैं इसके लिए मरने के लिए तैयार हूं.'

दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा के लिए मैं मरने को भी तैयार हूं- CM केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में स्पीच दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, ' पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक अभियान चलाना चाहिए. इससे बाहर निकलने का एक मात्र तरीका आंदोलन ही है. दिल्ली के लोगों को सड़कों पर आकर पूर्ण राज्य के लिए लड़ना चाहिए.'

विधानसभा से बाहर निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में लोकतंत्र है, लेकिन दिल्ली में नहीं. लोग वोट देकर सरकार को चुनते हैं, लेकिन सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है. इसलिए 1 मार्च से हम अभियान शुरु कर रहे हैं. मैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठूंगा.'

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से आमरण अनशन पर बैठेंगे. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन अल्पकालिक चर्चा के दौरान दिल्ली को पूर्ण राज्य दौरान दिलाने का बिल पेश किया गया. इस बिल पर कई सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया.


Body:चर्चा के अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों न दिया जाए इस बारे में पहले अपने तर्क दिए. उन्होंने कहा स्कूल, कॉलेज, प्रशासन, दिल्ली के मतदाताओं को मकान, झुग्गी वालों को पक्के घर, कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने,महिला सुरक्षा को मजबूत करने आदि की जो जरूरतें हैं, यह तभी संभव हो सकता है जब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए.

आजादी के 70 साल बाद भी दिल्ली में चुनी हुई सरकार को अपने फैसले लेने का अधिकार नहीं है. सब कुछ केंद्र के आदेश पर निर्भर होता है. यह दिल्ली की जनता का अपमान है. जब यहां के लोगों ने सरकार चुनी तब उनको अधिकार भी मिलने चाहिए.

प्रधानमंत्री नहीं देते मिलने का समय

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 4 साल से वह स्वयं प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं,लेकिन प्रधानमंत्री समय नहीं दे रहे हैं. इसी से उनकी व्यस्तता का पता चलता है. आम आदमी अपनी शिकायत व फरियाद लेकर उनके पास कैसे जाएं?

अनशन की बचा एकमात्र रास्ता

दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए ही यहां सरकार बनाई गई. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक सब बने लेकिन वह जनता के काम को ठीक ढंग से नहीं कर पाते. क्योंकि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिला है. अब दिल्ली सरकार पिछले 3 सालों से पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रही है नतीजा कुछ नहीं निकला है. अब एक ही रास्ता बचा है अनशन का और इसकी शुरुआत वह स्वयं करेंगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का आंदोलन शुरू होगा. पूर्ण राज्य मिलने तक आंदोलन चलेगा. एक मार्च से लोगों को संगठित करने के लिए अनिश्चितकालीन उपवास के लिए बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मौत भी हो जाए तो मंजूर है. लेकिन आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

पहले भी कर चुके हैं अनशन

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने से पहले अरविंद केजरीवाल कई बार अनशन कर चुके हैं. जंतर मंतर पर उन्होंने 12 दिनों का अनशन किया था उसके बाद रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन में साथ दिया था. दिल्ली की सीमापुरी में बिजली बिल को लेकर आंदोलन में उन्होंने 15 दिनों तक अनशन किया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने दिलाने की मांग को लेकर वह अनशन पर करेंगे.

कपिल ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री तुम फिर भागो. तुम फिर धोखा दोग दिल्ली को. है हिम्मत तो करो घोषणा, चाहे मर क्यों ना जाओ भूख हड़ताल खत्म करके नहीं भागोगे. इस चुनावी नौटंकी में जनता नहीं आने वाली. शीला ने गठबंधन को मना कर दिया तो पूर्ण राज्य की याद आ गई.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.