ETV Bharat / state

NEET Result 2023: CM अरविंद केजरीवाल ने SOSE टीम को दी बधाई, ट्विटर यूजर ने कसा तंज - दिल्ली सरकार

दिल्ली सीएम केजरीवाल के स्कूलों से NEET 2023 में 1074 छात्रों ने बाजी मारी है. इस बात से खुश होकर केजरीवाल ने शुक्रवार को SOSE टीम को बधाई दी. हालांकि उनका ये बधाई देना कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया.

CM अरविंद केजरीवाल ने SOSE टीम को दी बधाई
CM अरविंद केजरीवाल ने SOSE टीम को दी बधाई
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: नीट की परीक्षा परिणाम में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्रों के प्रदर्शन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस टीम को बधाई दी. हालांकि, उनके इस ट्वीट पर यूजर ने तंज कसा है. मालूम हो कि इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 1,074 बच्चों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है. इसमें 695 लड़कियां है, जबकि 379 लड़के है.

नीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या में न केवल शानदार वृद्धि देखी गई है, बल्कि छात्रों के व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी बेहतरीन सुधार देखा गया है. आरपीवीवी पश्चिम विहार के पीयूष झा ने परीक्षा में उल्लेखनीय 100 फीसदी परसेंटाइल हासिल किया और ईडब्ल्यूएस में ऑल इंडिया रैंक 3 पर काबिज हुए हैं.

ट्वीट कर क्या बोले केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 328 बच्चों ने इस साल बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था. उनमें से 247 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें 176 बच्चों ने परीक्षा क्वालिफाई किया. 71.26 % सफलता का रेट है. आईबी के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाया गया नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिलेबस और पढ़ाई बच्चों के अंदर गजब की समझ और आत्मविश्वास पैदा कर रही है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी एसओएसई टीम, टीचर्स, बच्चे एवं उनके अभिभावकों को बधाई.

  • दिल्ली सरकार के 8 School of Specialized Excellence हैं जहां इस साल बच्चों ने Biology सब्जेक्ट लिया था। उनमें 328 बच्चे biology पढ़ते हैं। उनमें से 247 बच्चों ने NEET की परीक्षा दी थी जिसमें 176 बच्चे क्वालिफ़ाई कर गए। 71.26 % success rate। IB के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड…

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: NEET UG-2023 : टॉपर ने खोला राज, अगर आप भी इसे फॉलो करेंगे तो जरूर पास करेंगे नीट

केजरीवाल के ट्वीट पर तंज: विकास झा नामक ट्विटर यूजर ने दिल्ली सीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि केजरीवाल जी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों का दिल्ली के NEET रिजल्ट में इतना खराब योगदान क्यों है? दिल्ली के 39,764 छात्रों ने नीट में कटऑफ पार किया., इनमें 3% से भी कम छात्र दिल्ली सरकार के विद्यालयों के है. निजी कोचिंग सेंटर और ट्यूशन पढ़ पास हुए छात्रों की सफलता को सरकार से जोड़ेंगे तो आपको जवाब भी देना होगा. इंतज़ार है जवाब का. बता दें कि इस यूजर ने एक डाटा भी शेयर किया.

ट्विटर यूजर ने कसा तंज
ट्विटर यूजर ने कसा तंज

ये भी पढ़ें: NEET Result 2023: केजरीवाल के स्कूलों से 1074 छात्रों ने मारी बाजी, जानें दिल्ली सीएम ने क्या कहा?

नई दिल्ली: नीट की परीक्षा परिणाम में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्रों के प्रदर्शन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गदगद हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस टीम को बधाई दी. हालांकि, उनके इस ट्वीट पर यूजर ने तंज कसा है. मालूम हो कि इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 1,074 बच्चों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है. इसमें 695 लड़कियां है, जबकि 379 लड़के है.

नीट क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या में न केवल शानदार वृद्धि देखी गई है, बल्कि छात्रों के व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी बेहतरीन सुधार देखा गया है. आरपीवीवी पश्चिम विहार के पीयूष झा ने परीक्षा में उल्लेखनीय 100 फीसदी परसेंटाइल हासिल किया और ईडब्ल्यूएस में ऑल इंडिया रैंक 3 पर काबिज हुए हैं.

ट्वीट कर क्या बोले केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 328 बच्चों ने इस साल बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था. उनमें से 247 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें 176 बच्चों ने परीक्षा क्वालिफाई किया. 71.26 % सफलता का रेट है. आईबी के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाया गया नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिलेबस और पढ़ाई बच्चों के अंदर गजब की समझ और आत्मविश्वास पैदा कर रही है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी एसओएसई टीम, टीचर्स, बच्चे एवं उनके अभिभावकों को बधाई.

  • दिल्ली सरकार के 8 School of Specialized Excellence हैं जहां इस साल बच्चों ने Biology सब्जेक्ट लिया था। उनमें 328 बच्चे biology पढ़ते हैं। उनमें से 247 बच्चों ने NEET की परीक्षा दी थी जिसमें 176 बच्चे क्वालिफ़ाई कर गए। 71.26 % success rate। IB के साथ मिलकर दिल्ली शिक्षा बोर्ड…

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: NEET UG-2023 : टॉपर ने खोला राज, अगर आप भी इसे फॉलो करेंगे तो जरूर पास करेंगे नीट

केजरीवाल के ट्वीट पर तंज: विकास झा नामक ट्विटर यूजर ने दिल्ली सीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि केजरीवाल जी दिल्ली के सरकारी विद्यालयों का दिल्ली के NEET रिजल्ट में इतना खराब योगदान क्यों है? दिल्ली के 39,764 छात्रों ने नीट में कटऑफ पार किया., इनमें 3% से भी कम छात्र दिल्ली सरकार के विद्यालयों के है. निजी कोचिंग सेंटर और ट्यूशन पढ़ पास हुए छात्रों की सफलता को सरकार से जोड़ेंगे तो आपको जवाब भी देना होगा. इंतज़ार है जवाब का. बता दें कि इस यूजर ने एक डाटा भी शेयर किया.

ट्विटर यूजर ने कसा तंज
ट्विटर यूजर ने कसा तंज

ये भी पढ़ें: NEET Result 2023: केजरीवाल के स्कूलों से 1074 छात्रों ने मारी बाजी, जानें दिल्ली सीएम ने क्या कहा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.