नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. मुख्यमंत्री की गाड़ी को करीब 40 मिनट के लंबे इंतजार के बाद उन्हीं के घर जाने रास्ता दिया गया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अब भी अगर मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिलेंगे, तो ये केजरीवाल को बाहर नहीं निकलने देंगे.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि वो एक सभ्य पार्टी के कार्यकर्ता है. मुख्यमंत्री को रोकना उन्हें शोभा नहीं दे रहा है, लेकिन मजबूरी में वो ये काम कर रहे हैं. अब इस शर्त पर वो हट रहे हैं कि मुख्यमंत्री उन्हें मिलने के लिए बुलाएंगे. ऐसा अगर नहीं होता है, तो वो और उनके तमाम साथी यही धरने पर बैठे रहेंगे और केजरीवाल को बाहर नहीं निकलने देंगे.
![cm kejriwaal allowed the way to go after 40 minutes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-cmkejriwaalallowedthewaytogoafter40minutes-7201255_07122020144408_0712f_01423_293.jpg)
बता दें कि फंड की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम के भाजपा नेता एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास पर धरना पर बैठ गए हैं. आरोप है कि दिल्ली सरकार नगर निगमों को उनका फंड नहीं दे रही है, जिसके चलते वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. पहले भी तीनों मेयर यहां धरने पर बैठे थे, लेकिन आज उनके साथ तीनों स्टैंडिंग कमिटी चेयरपर्सन और नेता सदन भी मौजूद रहे.