ETV Bharat / state

Delhi Flood: अरविंद केजरीवाल ने सर्वोदय बाल राहत शिविर का किया दौरा

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 3:01 PM IST

मोरी गेट स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का दौरा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जल्द हालात बेहतर होंगे और स्थिति ठीक होगी. अब धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है.

delhi news
सीएम का राहत शिविर का दौरा

सीएम का राहत शिविर का दौरा

नई दिल्ली: यमुना नदी के विकराल रूप से दिल्ली की सड़कों पर पानी-पानी नजर आ रहा है. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद अब जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. वहीं, शनिवार शाम को हुई बारिश ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया. रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश हुई. इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोरी गेट स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी के आस-पास के निचले क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस गया है. उन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगहों पर कई राहत शिविर लगाए हैं. दिल्ली में छह जिले प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित लोग, जिनका सब कुछ बह गया है, उनके सामान की भरपाई करने का तरीका भी हम निकाल रहे हैं. पंप से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है. अब पानी का स्तर 205.9 मीटर तक आ गया है.

ये भी पढ़ें : Delhi Flood: विदेश दौरे से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, LG से फोन पर बाढ़ के हालात पर की चर्चा

उन्होंने कहा कि जल्द हालात बेहतर होंगे और स्थिति ठीक होगी. दिल्ली सरकार लोगों की मदद के लिए दिन रात लगी है. इस दौरान मंत्री आतिशी और कई आधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें, यमुना में जलस्तर की कमी की वजह से हालात तो सुधरने लगे, लेकिन शनिवार देर शाम को हुई बारिश के बाद फिर से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आईटीओ में पानी भरा है. दिल्ली की कई ऐसे इलाके हैं, जहां अधिकांश इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई है.

ये भी पढ़ें : Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सीएम का राहत शिविर का दौरा

नई दिल्ली: यमुना नदी के विकराल रूप से दिल्ली की सड़कों पर पानी-पानी नजर आ रहा है. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद अब जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. वहीं, शनिवार शाम को हुई बारिश ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया. रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश हुई. इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोरी गेट स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी के आस-पास के निचले क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस गया है. उन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगहों पर कई राहत शिविर लगाए हैं. दिल्ली में छह जिले प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित लोग, जिनका सब कुछ बह गया है, उनके सामान की भरपाई करने का तरीका भी हम निकाल रहे हैं. पंप से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है. अब पानी का स्तर 205.9 मीटर तक आ गया है.

ये भी पढ़ें : Delhi Flood: विदेश दौरे से लौटते ही एक्शन में PM मोदी, LG से फोन पर बाढ़ के हालात पर की चर्चा

उन्होंने कहा कि जल्द हालात बेहतर होंगे और स्थिति ठीक होगी. दिल्ली सरकार लोगों की मदद के लिए दिन रात लगी है. इस दौरान मंत्री आतिशी और कई आधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें, यमुना में जलस्तर की कमी की वजह से हालात तो सुधरने लगे, लेकिन शनिवार देर शाम को हुई बारिश के बाद फिर से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आईटीओ में पानी भरा है. दिल्ली की कई ऐसे इलाके हैं, जहां अधिकांश इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई है.

ये भी पढ़ें : Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.