नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें मिलकर अपने शहीदों के सपनों का भारत बनाना है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि एक दिन अपना देश आजाद होगा और सबको अच्छी शिक्षा व इलाज मिलेगा. हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा करने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वो करेंगे. हमें आपस में लड़ना नहीं है. देश के लोग बहुत मेहनती और समझदार हैं, मगर नेताओं ने देश का बेड़ा गर्क कर रखा है. इस अवसर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल समेत विधायक मौजूद रहे.
विधानसभा परिसर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज शहादत दिवस है. आज ही के दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था. हम समझ सकते हैं कि फांसी पर चढ़ना कितना मुश्किल होता होगा. इन स्वतंत्रता सेनानियों के दिल में भारत को लेकर सपना था कि हमारा देश एक दिन आजाद होगा और सबको अच्छी शिक्षा और इलाज मिलेगा.
-
शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया। हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है। भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना हैं। pic.twitter.com/XRC1gZ1kRp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया। हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है। भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना हैं। pic.twitter.com/XRC1gZ1kRp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया। हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है। भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना हैं। pic.twitter.com/XRC1gZ1kRp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
ये भी पढ़ें : Rats in Temple: जगन्नाथ मंदिर सेवादार नहीं करेंगे मंदिर में चूहे भगाने वाली मशीन का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि आज हमें यह देखना चाहिए कि क्या उन स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा हो रहा है? उनके सपने को पूरा करने के लिए हम मिलकर जो कर सकते हैं, वो सब हमें करना है. हमें आपस में लड़ना-झगड़ना नहीं है और नफरत नहीं करनी है. हम सभी देश के 130 करोड़ लोगों को आपस में प्यार-मोहब्बत से रहना है. अगर हम 130 करोड़ लोग मिलकर एक साथ काम करें तो शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सपनों का भारत बना सकते हैं. हम भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं. आज भगत सिंह की शहादत दिवस है. इस अवसर पर हम लोगों ने जंतर-मंतर पर एक सभा रख रही है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने ट्वीटर कर कहा, 'शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया. हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है. भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना है.
ये भी पढ़ें : जम्मू- कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट ने कहा- शराब पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार को निर्देश नहीं दे सकते