नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज AK एप लॉन्च की है. इस ऐप के जरिए आम आदमी पार्टी अपने कामों को लोगों तक पहुंचाएगी. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम लोगों व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर सकेंगे. पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AK एप्लीकेशन को लॉन्च किया. पार्टी के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ऐप की पूरी रूपरेखा मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बताया कि ये एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी.
इस ऐप के जरिए दिल्ली सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी बातें इसके जरिए रख सकेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम सब लोगों को यह ऐप लॉन्च करने की खुशी है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है और हम ऑर्गेनिक तरीके से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
'जिन्हें दिल्ली सरकार में इंटरेस्ट, उनके लिए एप'
केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को आम आदमी पार्टी में इंटरेस्ट है, दिल्ली सरकार के कामों में इंटरेस्ट है, ये एप्लीकेशन उनके लिए है. ऐप में दिल्ली सरकार के काम के बारे में देखने को मिलेगा. केजरीवाल ने ये भी कहा कि कई बार कॉन्ट्रोवर्सी आती है, कई ऐसी बातें होती हैं, जो झूठ होती हैं और इसमें प्रोपेगेंडा वर्सेज ट्रूथ की लड़ाई होती है. सच क्या है, वो इस एप्लीकेशन के जरिए तुरंत जान सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस एप्लीकेशन को 3 तरह से इंस्टॉल किया जा सकता है. पहला, इसके लिए एक नंबर है 9871010101. इस पर मिस कॉल देने के बाद एक लिंक आएगा, जिस पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल किया जा सकता है, वहीं गूगल प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल किया जा सकता है, साथ ही अरविंद केजरीवाल की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के काम अभी तक दिल्ली में ही सीमित हैं. लेकिन इस एप्लीकेशन के जरिए आम आदमी पार्टी अब देश और दुनिया में भी अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेगी. देखने वाली बात होगी कि आगामी दिनों में यह कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है.