नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल में बंद सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद से बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और दिल्ली सरकार की विफलता गिनाई. इस दौरान कहा कि पिछले 8 साल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का विकास पूरी तरह से ठप कर दिया है. साथ ही दिल्ली को भ्रष्टाचार और घोटालों की राजधानी बना दिया है.
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक रूप से बुरी तरह फंस गए हैं और उससे बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे हैं. कहा कि समय आ गया है कि उनके इस कुकृत्य को घर-घर तक पहुंचाया जाए. कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा यह दावा करते रहे कि दिल्ली को उन्होंने देश के सर्वोत्तम स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री दिए हैं लेकिन उन्होंने देश को 2 घोटालों के मास्टरमाइंड मंत्री दिए जो आज जेल में हैं. बार-बार कोशिश के बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिल पा रहा है.
सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा विकास की बात करते हैं, लेकिन विकास कहां और किस स्तर पर हो रहा है यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को कोविड-काल मे बिना सहारे के छोड़ दिया. 70 लाख गरीबों को निशुल्क राशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. अगर दिल्ली से केंद्र सरकार के विकास कार्यों को हटा दिया जाए तो दिल्ली में विकास की कल्पना तक नहीं की जा सकती. सचदेवा के अनुसार दिल्ली में केंद्र सरकार के सहयोग के बिना स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर नहीं रह सकती क्योंकि एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा केंद्र सरकार के सहयोग से दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Waqf Board Case : अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड मामले में कोर्ट ने दी जमानत
कहा कि यही हाल शिक्षा का भी है, जहां केंद्र सरकार ने गत 8 साल में दिल्ली को लगभग 10 नए केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय स्वीकृत किए. केजरीवाल सरकार अपने स्कूल को बंद कर रही है. शिक्षा क्रांति की बात करने वाले केजरीवाल सरकार के राज में 75 फ़ीसदी स्कूलों में साइंस और कॉमर्स पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी और दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 12 कॉलेज हैं जिनमें महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. खेल विश्वविद्यालय हो या सैन्य शिक्षा विद्यालय, बस लोगों को बेवकूफ बनाने का एक जरिया है.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री विकास की बात करते हैं लेकिन हकीकत ये है कि केजरीवाल सरकार क्लासरूम घोटाला, डीटीसी घोटाला, बिजली सब्सिडी घोटाला और जल बोर्ड में लगभग 58 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर दिल्ली को सिर्फ लूटने का काम किया है. स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी करने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल सरकार ने सात अस्थाई अस्पताल बनाने में घोटाला किया है, जिसकी जांच चल रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले केजरीवाल को 15 हजार बसों की जरूरत महसूस हुई थी लेकिन सरकार बनने के बाद केजरीवाल ने एक भी बस नहीं खरीदी. एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात करने वाले केजरीवाल सिर्फ 350 मोहल्ला क्लीनिक खोल पाए जिसमें दवा और अन्य सुविधाएं नहीं हैं. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं. यमुना सफाई के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिए गए 25 सौ करोड़ रुपये का क्या हुआ, इसका कोई हिसाब किताब नहीं है. शिक्षा की बात करने वाले केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि आखिर 50 स्कूल बंद क्यों हो गए. एजुकेशन के मामले में दिल्ली आठवें स्थान पर क्यों है.
कहा कि मोदी सरकार ने प्रगति मैदान पर टनल बनाने का काम किया इसमें 27 फीसदी हिस्सा केजरीवाल सरकार को देना था लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया. केजरीवाल सरकार मॉडल सड़कें बनाने की बात तो करती है पर दिल्ली में पहली मॉडल सड़क के रूप में 3.5 किलोमीटर लंबी मथुरा रोड जिसे पूरी तरह सिग्नल फ्री किया गया वह केंद्र सरकार ने बनवाई. स्वास्थ्य सेवाओं की बात करते हुए कहा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को रोककर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गरीब लोगों के साथ धोखा किया है.
उन्होंने कहा कि आप सरकार के भ्रष्टाचार ने दिल्ली का खजाना पूरी तरह से खाली कर दिया है. हालत यह है कि दिल्ली सरकार कंगाल हो चुकी है. हालत यह हो चुकी है कि कई योजनाएं लागू करने में दिल्ली सरकार फेल हो गई. यहां तक कि फ्री वाईफाई भी बंद कर दिया गया है. मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर स्टाफ को सैलरी नहीं मिल रही है. डीटीसी में मार्शल को सैलरी नहीं मिलने के कारण बसों में मार्शल दिखाई नहीं दे रहे. बुजुर्गों की पेंशन पिछले डेढ़ साल से नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ें-Holi 2023 Special : अबकी बार आजमाएं भांग के ये 7 आइटम, जमेगा होली का रंग