नई दिल्लीः कोरोना महामारी के समय सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीवाली के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी और अपने मंत्रिमंडल के साथ अक्षरधाम मंदिर में लक्ष्मी पूजन किया. इस मौके पर विशेष पूजा के लिए बाहर से पंडितों को आमंत्रित किया गया था. आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक भी मौके पर मौजूद थे.
समारोह का सीधा प्रसारण
अक्षरधाम में दिल्ली पर्यटन के माध्यम से आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, ताकि लोगों को सुरक्षित और पटाखा रहित दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को लेकर कहा कि 'दिल्ली की दिवाली' में सभी नागरिकों को शामिल करके एक यादगार पूजन उत्सव बनाने की अवधारणा के तहत काम किया गया है.
'पटाखा रहित दिवाली को बढ़ावा'
इसके माध्यम से पटाखा रहित दिवाली मनाने की परंपरा को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना संकट में हम नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाले बिना पूरे समाज का हिस्सा होने की भावना और त्यौहार की उमंग को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
दिवाली में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाते हुए हवा की गुणवत्ता को अधिक बिगड़ने से रोकने तथा मिल-जुलकर सामूहिक दिवाली की भव्य पूजा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सभी मंत्रीगण एवं नागरिक शामिल हुए.
झंडेवालान मंदिर के पुजारियों ने करवाई पूजा
यह भव्य पूजा झंडेवालान के विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ आध्यात्मिक तरीकों से हुआ. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने इस पूजा को विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होने की जानकारी दी थी, ताकि लाइव टेलीकास्ट को दिल्ली के लोग अपने घरों से देखते हुए प्राचीन अक्षरधाम मंदिर में आयोजित दिवाली पूजा का अनुभव कर सकें.