नई दिल्लीः गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत दिल्ली में लगातार सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तुगलकाबाद की पार्षद पूनम भाटी ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन में समर्थकों के साथ सफाई अभियान में भाग लिया. इस दौरान पार्षद पूनम भाटी लोगों को जागरूक करती नजर आईं.
पूनम भाटी ने कोरोना, डेंगू, मलेरिया महामारी से बचाव के लिए पूरे इलाके में फॉगिंग कराया. साथ ही गलियों में वर्षों से गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को भी समझाया और गाड़ी हटाने के लिए कहा, नहीं तो एमसीडी द्वारा कार्रवाई की बात कही.
लोगों ने सहयोग करने का किया वादा
वहीं लोगों ने पार्षद पूनम भाटी को आश्वस्त किया कि वे गलियों को साफ-सुथरा रखने में उनका पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि बीजेपी लगातार ऐसे ही कार्यक्रम चलाती आ रही है. कभी स्वच्छ भारत अभियान, तो कभी गंदगी भारत छोड़ो अभियान. इस अभियान के तहत हर गली-मुहल्लों की सफाई की जाती है.