नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात डीजे की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर बांगर गांव में रविवार देर रात डीजे की गाड़ी को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. पीड़ित कृष्ण पाल सिंह का कहना है कि उसका बेटा सोनू अपनी गाड़ी को घर लाया था. रास्ते में पड़ोसी युवक की कार खड़ी थी, जिसे उसने हटाने को कहा. आरोप है कि इसी बात को लेकर उसकी पड़ोसी से गाली-गलौच हुई, जिसके बाद पड़ोसियों ने फावड़ा लेकर सोनू पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की. सोनू को गंभीर चोटें आई हैं. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : एमसीडी में केजरीवाल की गूंज, भाजपा के पास 15 साल का हिसाब नहीं: मनीष सिसोदिया
दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कृष्ण पाल सिंह की शिकायत पर सतीश व उसकी पत्नी बबीता सहित एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं सोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें : उमर खालिद ने अपनी बहन के निकाह के लिए 2 सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी