ETV Bharat / state

दिल्ली: मंत्री आतिशी के घर के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, जानें वजह

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने दिल्ली सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने वेतन को समय पर देने की मांग की.

सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:23 PM IST

सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण दिल्ली सचिवालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में आए कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी दिल्ली से बाहर हैं. ऐसे में सचिवालय के बाहर बैठे हजारों की संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर का कहना है कि सरकार ने बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे, लेकिन पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. हमने लगातार अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई है. उसके बावजूद समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. सरकार झूठे वादे करती है. मजबूरन आज सिविल डिफेंस कर्मियों को सचिवालय के बाहर बैठना पड़ा है.

कई घंटे तक सचिवालय के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारी धरने पर बैठे रहे. बावजूद इसके कोई अधिकारी या नेता उनकी सुध लेने नहीं आया. इसके बाद सचिलवालय की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के बाद कर्मचारी केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के आवास के बाहर धरना पर बैठ गए. पहली तस्वीर सचिवालय के बाहर की है, जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ वेतन देने की मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

दूसरी तस्वीर मथुरा रोड स्थित मंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर की है. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा, लेकिन कर्मचारी कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. सभी प्रदर्शनकारी अपने वेतन की मांगों पर अड़े हुए हैं और जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में सभी सरकारी परियोजनाओं और विभागीय कार्यों की जियो-टैगिंग अनिवार्य: एलजी वीके सक्सेना
  2. जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा

सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण दिल्ली सचिवालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में आए कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी दिल्ली से बाहर हैं. ऐसे में सचिवालय के बाहर बैठे हजारों की संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर का कहना है कि सरकार ने बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे, लेकिन पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. हमने लगातार अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई है. उसके बावजूद समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. सरकार झूठे वादे करती है. मजबूरन आज सिविल डिफेंस कर्मियों को सचिवालय के बाहर बैठना पड़ा है.

कई घंटे तक सचिवालय के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारी धरने पर बैठे रहे. बावजूद इसके कोई अधिकारी या नेता उनकी सुध लेने नहीं आया. इसके बाद सचिलवालय की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के बाद कर्मचारी केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के आवास के बाहर धरना पर बैठ गए. पहली तस्वीर सचिवालय के बाहर की है, जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ वेतन देने की मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

दूसरी तस्वीर मथुरा रोड स्थित मंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर की है. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा, लेकिन कर्मचारी कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. सभी प्रदर्शनकारी अपने वेतन की मांगों पर अड़े हुए हैं और जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में सभी सरकारी परियोजनाओं और विभागीय कार्यों की जियो-टैगिंग अनिवार्य: एलजी वीके सक्सेना
  2. जी-20 के बाद अब पूरी दिल्ली को चमकाने की बारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो का लिया जायजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.