नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट( IGI) के टर्मिनल-3 से दो यात्रियों को पकड़ा. सीआईएसएफ ने संदिग्ध गतिविधियों को देखा और उनके पास से करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है. जब सीआईएसएफ टीम ने उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे तो आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आरोपी भारत के निवासी
गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपियों में से एक भारत का निवासी है और एक अफगानिस्तान का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हरीश सिंह (भारतीय) और मोहम्मद एहसान रहीम (अफगान नागरिक) के रूप में पहचाना गया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ टीम पूछताछ कर रही है. हालांकि शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपी ने दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों के सामने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिसके चलते हिरासत में लेकर लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विदेशी मुद्रा ये दोनों कहां से लाए थे.